Advertisement

Rajkumar-Patralekha Wedding: राजकुमार-पत्रलेखा की शादी के लिए चंडीगढ़ पहुंचीं हुमा कुरैशी, आज है मेहंदी सेरेमनी

रिपोर्ट के मुताबिक हुमा कुरैशी शादी से दो दिन पहले ही चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं. वे दिल्ली से कार में चंडीगढ़ गई हैं. हुमा और पत्रलेखा बहुत अच्छी दोस्त हैं. ऐसे में हुमा अपनी दोस्त की वेड‍िंग फंक्शंस कैसे मिस कर सकती हैं.

राजकुमार राव-पत्रलेखा, हुमा कुरैशी राजकुमार राव-पत्रलेखा, हुमा कुरैशी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • राजकुमार राव-पत्रलेखा की 14 नवंबर को शादी
  • शादी में पहुंची दोस्त हुमा कुरैशी
  • 13 नवंबर को मेहंदी सेरेमनी

बॉलीवुड गल‍ियारों में इन दिनों शहनाईयों की गूंज हर तरफ है. एक तरफ कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वेड‍िंग तो दूसरी तरफ राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी है. राजकुमार राव और पत्रलेखा एक दिन बाद 14 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि उनकी शादी के लिए पत्रलेखा की दोस्त एक्ट्रेस हुमा कुरैशी चंडीगढ़ पहुंच गई हैं. 

Advertisement

ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक हुमा कुरैशी शादी से दो दिन पहले ही चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं. वे दिल्ली से कार में चंडीगढ़ गई हैं. हुमा और पत्रलेखा बहुत अच्छी दोस्त हैं. ऐसे में हुमा अपनी दोस्त की वेड‍िंग फंक्शंस कैसे मिस कर सकती हैं. इससे पहले खबर थी कि पत्रलेखा और उनका पर‍िवार श‍िलॉन्ग से चंडीगढ़ पहुंच चुका है.   

Rajkummar Rao- Patralekha Wedding: कैसा होगा राजकुमार की दुल्हन का लहंगा? दीपिका-अनुष्का को करेंगी फॉलो

13 नवंबर से शुरू वेड‍िंग फंक्शंस 

14 नवंबर को दोनों सेलेब्स सात फेरे लेंगे. वहीं 13 नवंबर को उनकी मेहंदी सेरेमनी है. पिंकव‍िला ने सूत्र के हवाले से लिखा 'जयपुर में कुछ लोकेशंस की रेकी करने के बाद कपल ने चंडीगढ़ को शादी के लिए फाइनल किया है. ये तीन दिनों का वेड‍िंग फंक्शन 13 नवंबर से शुरू होगा. शन‍िवार को मेहंदी सेरेमनी के बाद रव‍िवार को शादी होगी और फिर सोमवार को पोस्ट वेड‍िंग सेरेमनी होगी. शादी के आमंत्र‍ित मेहमान रव‍िवार को वेन्यू पर पहुंचेंगे.'

Advertisement

कौन हैं राजकुमार राव की दुल्हन पत्रलेखा? 7 साल पहले बॉलीवुड में किया था डेब्यू

ये डायरेक्टर होंगे शादी में शामिल 

खबरों की मानें तो कुछ गेस्ट शन‍िवार को वेड‍िंग वेन्यू पहुंचेंगे. इनमें हुमा कुरैशी के अलावा डायरेक्टर हंसल मेहता समेत कई दिग्गज सेल‍िब्रिटीज शामिल हैं. फिलहाल, फैंस को राजकुमार और पत्रलेखा की वेड‍िंग फंक्शंस की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है. लोग राजकुमार को दूल्हे और पत्रलेखा को दुल्हन के लिबास में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement