Advertisement

Film Wrap: सोनाक्षी के बाद हुमा कुरैशी बनेंगी दुल्हन, भूतिया आतंक मचाने आई स्त्री 2 का टीजर रिलीज

मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, बता रहे हैं हम हमारे फिल्म रैप में... सोनाक्षी सिन्हा की शादी आज भी लोगों के बीच चर्चा का टॉपिक बनी रही. इस बीच खबर आई कि सोनाक्षी की बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी भी अब शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. एक्टर रचित सिंह संग उनकी डेटिंग की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है.

फिल्म रैप: हुमा कुरैशी, रचित सिंह, स्त्री 2 का टीजर रिलीज फिल्म रैप: हुमा कुरैशी, रचित सिंह, स्त्री 2 का टीजर रिलीज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, बता रहे हैं हम हमारे फिल्म रैप में... सोनाक्षी सिन्हा की शादी आज भी लोगों के बीच चर्चा का टॉपिक बनी रही. हर कोई सामने आए परिवार के मतभेद पर बात करता दिखा. वहीं इस बीच खबर आई कि सोनाक्षी की बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी भी अब शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. एक्टर रचित सिंह संग उनकी डेटिंग की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है. सोनाक्षी की शादी से उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी के साथ आज स्त्री 2 का टीजर भी जारी किया गया. फिल्म 15 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज होगी. फैंस इसे देखने के लिए अभी से एक्साइटेड हैं.

Advertisement

सोनाक्षी की शादी से पहले जहीर के परिवार से मिले थे भाई कुश, बोले- गलत बातें फैल रही

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर परिवार की नाराजगी का खूब हाईप बना, कहा गया कि भाईयों ने जश्न में हिस्सा नहीं लिया. लेकिन आपको बता दें ऐसा नहीं है, सोनाक्षी की शादी में भाई कुश सिन्हा मौजूद थे, उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है. कुश सिन्हा ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि मैंने पहले ही लोगों को गलत जानकारी पब्लिश करते देखा है. इसकी शुरुआत एक लीडिंग पोर्टल में छपी एक आर्टिकल से हुई जिसमें एक बेनाम सोर्स का एग्जाम्पल दिया गया था. 

सोनाक्षी के बाद हुमा कुरैशी करेंगी शादी? करोड़पति एक्टर संग रिश्ते की चर्चा, साथ आईं नजर

सीक्रेट डेटिंग के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने तो शादी कर ली है, लेकिन अब उनकी खास दोस्त हुमा कुरैशी की डेटिंग लाइफ चर्चा में है.

Advertisement

Stree 2 teaser: वापस आ गई है स्त्री, चंदेरी में होगा भूतिया आतंक, 15 अगस्त होगी र‍िलीज

2018 की सरप्राइज हिट 'स्त्री' के सीक्वल का इंतजार जनता को पिछले कई साल से है. मेकर्स ने जब बताया कि ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है तो ऑडियंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई. मेकर्स ने 'स्त्री 2' का टीजर, हॉरर यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म 'मुंज्या' के साथ थिएटर्स में तो दिखाया, लेकिन अभी तक इसे इंटरनेट पर शेयर नहीं किया गया था. 

इस तारीख पर कंगना लेकर आएंगी 'इमरजेंसी', सांसद बनने के बाद शुरू किया फ‍िल्मों का काम

अब सांसद बन चुकीं, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने फैन्स के लिए एक बड़ी खबर शेयर की है. कंगना के चुनाव जीतने और सांसद बनने के बाद उनके फैन्स इस टेंशन में थे कि उनकी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' का अब क्या होगा. 1975 में भारत में लागू हुए आपातकाल की कहानी लेकर आ रही इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है. अब कंगना ने कई बार टल चुकी अपनी इस फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.

करण जौहर ने 'कॉफी विद करण' से लिया ब्रेक, इस साल नहीं आएगा सीजन 9, बोले 'बात करने में डर रहे लोग...'

Advertisement

नेपोटिज्म के मसले से लेकर तमाम एक्टर्स की लव लाइफ के पंगों तक, बॉलीवुड के बहुत मुद्दे एक आइकॉनिक काउच से ही शुरू हुए हैं. करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' ने जनता को लगातार उनके फेवेरेट सेलेब्स की दिलचस्प जिंदगियों में झांकने का मजेदार मौका दिया है. मगर अब करण अपने इस शो से ब्रेक लेने जा रहे हैं. करण ने कहा है कि 'कॉफी विद करण' के पिछले सीजन में उन्हें खुद ही मजा नहीं आया. उन्हें लगता है कि अब सेलेब्रिटीज उस तरह कैंडिड होकर, बेधड़क बातें नहीं कर पा रहे, जैसे कभी किया करते थे. इसलिए उन्हें भी अपने ही शो को देखकर जैसे 'झपकी आने लगी.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement