Advertisement

दोस्तों संग गेम खेलते नजर आए Ibrahim Ali Khan, पिता के गाने पर कर रहे चिल

इन वीडियो में इब्राहिम अली खान पूरे पार्टी मोड में दिखाई दे रहे हैं. वह अपने दोस्तों के साथ Dumb Charades खेल रहे हैं. इब्राहिम एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह अजीब एक्टिंग करके अपने दोस्तों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच उनका एक दोस्त बोलता है, 'वो लड़की है कहां.' यही सही जवाब होता है. वैसे 'वो लड़की है कहां', इब्राहिम के पिता सैफ अली खान की फेमस फिल्म 'दिल चाहता है' का गाना है. 

सैफ अली खान, इब्राहिम अली खान सैफ अली खान, इब्राहिम अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • इब्राहिम ने दोस्तों संग खेला गेम
  • करण जौहर के साथ कर रहे काम

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स में से हैं. इब्राहिम को पैपराजी की नजरों से दूर रहना पसंद है. लेकिन वह दोस्तों संग अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं. अब इब्राहिम अली खान के कुछ वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में इब्राहिम को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा जा सकता है.

दोस्तों संग इब्राहिम ने खेला गेम 

Advertisement

इन वीडियो में इब्राहिम अली खान पूरे पार्टी मोड में दिखाई दे रहे हैं. वह अपने दोस्तों के साथ Dumb Charades खेल रहे हैं. इब्राहिम एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह अजीब एक्टिंग करके अपने दोस्तों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच उनका एक दोस्त बोलता है, 'वो लड़की है कहां.' यही सही जवाब होता है. वैसे 'वो लड़की है कहां', इब्राहिम के पिता सैफ अली खान की फेमस फिल्म 'दिल चाहता है' का गाना है. 

Bunty Aur Babli 2 Box Office Collection: दर्शकों पर नहीं चला 'बंटी और बबली 2' का मैजिक, स्लो रही कलेक्शन की शुरुआत

सैफ के गाने पर झूमे

पिता की फिल्में गेस करने के अलावा अन्य वीडियो में इब्राहिम, सैफ के एक फेमस गाने पर झूमते भी नजर आ रहे हैं. इब्राहिम अपने पिता सैफ की फिल्म ‘फैंटम’ के गाने ‘अफगान जलेबी’ को पार्टी में एन्जॉय कर रहे हैं. उनके साथ उनके दोस्त भी बैठकर गाने को एन्जॉय कर रहे हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस इब्राहिम पर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'आपकी फिल्म कब आएगी इब्राहिम भाई?'

Advertisement

इस फिल्म में काम कर रहे हैं इब्राहिम

इन दिनों इब्राहिम अली खान चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म के सेट्स पर उन्हें देखा गया था. फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट्स पर इब्राहिम दिखे थे. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. असल में इब्राहिम इस फिल्म में करण जौहर के साथ बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर और आलिया के साथ शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement