Advertisement

IIFA Awards 2022 में क्यूट लिटिल फैंस से मिले Salman Khan, दिल जीत लेगा वीडियो

सलमान खान को बच्चों से प्यार है इस बात को सभी जानते हैं. ऐसे में उन्हें IIFA अवॉर्ड्स 2022 में बच्चों के साथ मिलते और मस्ती करते देखा गया. कुछ बच्चों को उन्होंने गले लगाया और कुछ को प्यार किया. सलमान का यह अंदाज उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. लोग उन्हें जमीन से जुड़ा और स्वैग वाला बता रहे हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • अबु धाबी में हैं सलमान
  • बच्चों से की खास मुलाकात
  • सलमान का वीडियो वायरल

इस साल द इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स यानी IIFA Awards 2022 अबु धाबी में हो रहा है. इसके चलते सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अबू धाबी में हैं. IIFA अवॉर्ड्स 2022 के इवेंट से सलमान खान के कई फोटोज वायरल हो रहे हैं. ऐसे में अब उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान को बच्चों के साथ मिलते देखा जा सकता हैं.

Advertisement

सलमान ने की बच्चों से मुलाकात

सलमान खान को बच्चों से प्यार है इस बात को सभी जानते हैं. ऐसे में उन्हें IIFA अवॉर्ड्स 2022 में बच्चों के साथ मिलते और मस्ती करते देखा गया. कुछ बच्चों को उन्होंने गले लगाया और कुछ को प्यार किया. सलमान का यह अंदाज उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. लोग उन्हें जमीन से जुड़ा और स्वैग वाला बता रहे हैं.

गुरूवार को अबु धाबी में IIFA अवॉर्ड्स 2022 की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. इस साल सलमान खान को IIFA से जुड़े 20 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में वह इवेंट के खास मेहमान बने. सलमान के अलावा टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान, फराह खान, रितेश देशमुख, मनीष पॉल, अपारशक्ति खुराना और अन्य सेलेब्स इस इवेंट का हिस्सा बने हैं. IIFA 2022, 4 जून को आयोजित होने जा रहा है.

Advertisement

IIFA Awards 2022: सूट-बूट में सलमान खान, रेड ड्रेस में छाईं सारा अली खान

अबु धाबी में हैं सलमान 

सलमान संग सभी स्टार्स की कई फोटोज इवेंट से आ चुकी हैं. सभी के लुक जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सलमान इस इवेंट में ब्लू पैंट सूट और ब्लैक शर्ट पहने नजर आए. उन्होंने साथ में ब्लैक चश्मा भी लगाया था. सलमान के डैपर लुक की तारीफ भी हो रही है. IIFA 2022 में सारा अली खान और अनन्या पांडे जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए भी तैयार हैं.

Aishwarya Rai के लुक्स का फिर उड़ा मजाक, यूजर ने फैशन सेंस को दिए 0 मार्क्स, स्टाइलिस्ट बदलने की सलाह

इन फिल्मों में आएंगे नजर

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द ही सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म के साथ वह एक बार फिर कटरीना कैफ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. इसके अलावा उनके पास कभी ईद कभी दिवाली है. बताया यह भी जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान कैमियो करते दिखने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement