Advertisement

IIFA Awards 2023: आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन बने बेस्ट एक्टर... 'ब्रह्मास्त्र' ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड

बॉलीवुड के बड़े अवार्ड्स में से एक IIFA अवॉर्ड्स की ट्रॉफीज फाइनली विनर्स के हाथों में पहुंच चुकी है. पिछले साल की बॉलीवुड फिल्मों को इस सेरेमनी में अवॉर्ड्स दिए गए. आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन को जहां उनकी जानदार एक्टिंग के लिए अवॉर्ड मिले, वहीं अजय देवगन की 'दृश्यम 2' बेस्ट फिल्म बनी. पेश है IIFA 2023 के विनर्स की पूरी लिस्ट.

IIFA अवार्ड्स में ऋतिक रोशन, आर माधवन (क्रेडिट: सोशल मीडिया) IIFA अवार्ड्स में ऋतिक रोशन, आर माधवन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

शनिवार की शाम बॉलीवुड सितारों के टैलेंट और स्वैग के नाम रही. बॉलीवुड के पॉपुलर अवार्ड्स में शामिल IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवार्ड्स का 2023 एडिशन अपनी पूरी चमक-दमक के साथ पूरा हुआ. इस शानदार सेरेमनी में पिछले साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों और उनमें काम करने वाले एक्टर्स, टेक्नीशियन्स को सम्मानित किया गया. 

IIFA 2023 में पिछले साल की बड़ी फिल्मों में शामिल 'ब्रह्मास्त्र' ने इस सेरेमनी में सबसे ज्यादा, 6 ट्रॉफीज जीतीं. संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी 5 अवार्ड्स जीतकर इस सेरेमनी में हाईलाइट हुई. इस दौर की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वालीं आलिया भट्ट ने एक बार फिर से अपने एक्टिंग टैलेंट के लिए अवार्ड जीता. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया के काम को जनता और क्रिटिक्स दोनों ने बहुत दमदार परफॉरमेंस माना था. इसके लिए मिला अवार्ड आलिया के टैलेंट का सबूत बन गया है.

Advertisement

आलिया और ऋतिक के नाम IIFA अवार्ड्स का रिकॉर्ड 

आलिया ने चौथी बार एक्टिंग के लिए IIFA अवार्ड जीतकर रानी मुखर्जी की बराबरी कर ली है, जो अबतक 4 बार एक्टिंग के लिए ये अवार्ड जीत चुकी हैं. 'विक्रम वेधा' में दमदार परफॉरमेंस देने के लिए बेस्ट एक्टर चुने गए ऋतिक रोशन अब, अब एक्टिंग परफॉरमेंस के लिए सबसे ज्यादा IIFA अवार्ड्स जीत चुके हैं. अपने पांचवें अवार्ड के साथ, अब वो शाहरुख खान से आगे निकल गए हैं, जिन्हें उनकी एक्टिंग के लिए ये अवार्ड 4 बार दिया गया है. 'ब्रह्मास्त्र' के लिए बेस्ट सिंगर चुने गए अरिजीत सिंह अब सोनू निगम से आगे निकल गए हैं. अब उनके पास सिंगिंग के सबसे ज्यादा IIFA अवार्ड्स हैं. 

पिछले साल के अंत में आकर धमाका करने वाली अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' को IIFA 2023 में 'बेस्ट फिल्म' चुना गया. 'ब्रह्मास्त्र' से लेकर 'भूल भुलैया 2' तक, 2022 की कई चर्चित फिल्मों ने IIFA ट्रॉफी जीती. लेकिन पिछले साल क्रिटिक्स से तारीफ़ पाने वाली और बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे बड़ी हिट रही 'द कश्मीर फाइल्स' को IIFA 2023 में कोई ट्रॉफी हाथ नहीं लगी.

Advertisement

पेश है IIFA 2023 में ट्रॉफी जीतने वाले विनर्स की पूरी लिस्ट:     

बेस्ट फिल्म: दृश्यम 2

बेस्ट डायरेक्टर: आर माधवन (रॉकेट्री: द नम्बी इफेक्ट)

बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (फीमेल): आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल): ऋतिक रोशन

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल): मौनी रॉय (ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1- शिवा)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल): अनिल कपूर (जुगजुग जियो)

आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट फॉर फैशन इन सिनेमा: मनीष मल्होत्रा 

आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा: कमल हासन 

बेस्ट एडाप्तेड स्टोरी: आमिल कियान खान और अभिषेक पाठक (दृश्यम 2)

बेस्ट ऑरिजिनल स्टोरी: परवेज शेख और जसमीत रीन (डार्लिंग्स)

आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन रीजनल सिनेमा: मराठी फिल्म 'वेड' (डायरेक्टर- रितेश देशमुख)

बेस्ट डेब्यू (मेल): शांतनु माहेश्वरी (गंगूबाई काठियावाड़ी) और बाबिल खान (कला)

बेस्ट डेब्यू (फीमेल): खुशाली कुमार (धोखा अराउंड द कॉर्नर)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): श्रेया घोषाल ('ब्रह्मास्त्र' के गाने 'रसिया' के लिए)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह ('ब्रह्मास्त्र' के गाने 'केसरिया' के लिए)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)

बेस्ट लिरिसिस्ट: अमिताभ भट्टाचार्य ('ब्रह्मास्त्र' के गाने 'केसरिया' के लिए)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: सुदीप चैटर्जी (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट स्क्रीनप्ले: संजय लीला भंसाली, उतकर्शिनी बशिष्ठ (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट डायलॉग: उतकर्शिनी वशिष्ठ, प्रकाश कपाड़िया (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट कोरियोग्राफी: भूल भुलैया 2 

बेस्ट साउंड डिजाईन: भूल भुलैया 2 

Advertisement

बेस्ट एडिटिंग: दृश्यम 2

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल): ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा 

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: विक्रम वेधा 

बेस्ट साउंड मिक्सिंग: मोनिका ओ माय डार्लिंग 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement