Advertisement

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: 'हमारी सोनी सासू मां बन रही है...' आलिया की मां को मिली पहली बधाई

ये बात भी काफी मजेदार है कि कपल की वेडिंग डेट पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. 14-15 अप्रैल में से किसी एक दिन दोनों सात फेरे लेंगे. फैंस बॉलीवुड की इस मोस्ट एडोरेबल जोड़ी को ब्राइड-ग्रूम लुक में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. रणबीर और आलिया की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं.

सोनी राजदान-ईला अरुण सोनी राजदान-ईला अरुण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • 14 अप्रैल को रणबीर की शादी होने की चर्चा
  • कई सालों से डेट कर रहे रणबीर-आलिया
  • रणबीर-आलिया की हुई मेहंदी

बॉलीवुड के एडोरेबल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं. रणबीर-आलिया के 14 अप्रैल को शादी करने की चर्चा है. पावर कपल के पेरेंट्स को भी बधाईयां मिलने लगी हैं. आलिया की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) को उनकी खास दोस्त ईला अरुण (Ila Arun) ने सास बनने की बधाई दी है.

ईला अरुण ने सोनी संग शेयर की फोटो

Advertisement

ईला अरुण (Ila Arun) ने सोनी राजदान संग फोटो शेयर की है. तस्वीर में दोनों ब्यूटीफुल लेडीज ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रही हैं. ईला और सोनी (Soni Razdan) इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. ईला अरुण ने फोटो शेयर कर लिखा- हमारी सोनी सासू मां बन रही है. बधाई महेश और डियर सोनी. आलिया और रणबीर का भगवान भला करे. अब ईला अरुण की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यूजर्स का कहना है कि उन्होंने रणबीर और आलिया की शादी को कंफर्म कर दिया है. 

Rishi Kapoor Last Wish: ऋषि कपूर चाहते थे रणबीर की शादी में आएं सिर्फ 45 मेहमान, जानें क्यों?

रणबीर-आलिया की शादी के फंक्शंस शुरू

ये बात भी काफी मजेदार है कि कपल की वेडिंग डेट पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. 14-15 अप्रैल में से किसी एक दिन दोनों सात फेरे लेंगे. फैंस बॉलीवुड की इस मोस्ट एडोरेबल जोड़ी को ब्राइड-ग्रूम लुक में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. रणबीर और आलिया की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो चुकी है. 13 अप्रैल को रणबीर-आलिया की मेहंदी और संगीत का फंक्शन रखा गया है. पावर कपल की शादी मुंबई में ही हो रही है. खबरें हैं कि कपल की शादी इंटीमेट सेरेमनी में होगी. 

Advertisement

Alia Bhatt, Ranbir Kapoor Wedding Live Updates: आलिया की मेहंदी के बाद शुरू हुई संगीत की तैयारी, सामने आई डिटेल्स

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding) कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वे पहले 2020 में शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोना के बढ़ते केसेज और ऋषि कपूर की मौत की वजह से शादी की डेट आगे खिसकती चली गई. अब आखिरकार कपल की शादी होने वाली है. सभी फैंस के दिल की धड़कनें तेज हैं. सोशल मीडिया पर बस रणबीर-आलिया की शादी का बज ही छाया हुआ है.

रणबीर और आलिया को ढेरों बधाई!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement