
इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. उनकी हर तस्वीर में एक अलग चार्म होता है. इलियाना ने अब पोस्ट-वर्कआउट अपनी नोक मेकअप वाली फोटो शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये फोटो शेयर कर सेल्फ लव का पॉजिटिव मैसेज दिया है.
पोस्ट वर्कआउट शेयर की तस्वीर
इलियाना डिक्रूज ने वर्कआउट के बाद अपनी नो-मेकअप और नो-फिल्टर फोटो शेयर की है. इसमें इलियाना पसीने में भीगी सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. तस्वीर में इलियाना का हैप्पी फेस देखा जा सकता है. उन्होंने इस फोटो को साझा कर लिखा 'से मैं हूं...कोई चमक खूबसूरती ब्लरी या फिल्टर नहीं कोई मेकअप नहीं, पोस्ट वर्कआउट- पसीने में और थोड़ा अजीब है पर मुझे गर्व है कि मैं अपने आप को सीमाओं से आगे बढ़ने को धकेल रही हूं. मेरे हर टुकड़े को सेलिब्रेट करने और इज्जत करने की कोशिश कर रही हूं.'
भारती सिंह ने किया दीपिका पादुकोण को कॉपी, वायरल हुआ लुक
उन्होंने फिल्टर फ्री वीडियो भी शेयर किया जिसमें इलियाना मुस्कुराती नजर आईं. उनके चेहरे की खुशी बता रही है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका शरीर कैसा है या कोई उसपर क्या सोचता है.
एक ऐड ने बदल दी थी इस एक्ट्रेस की जिंदगी, रातोरात बन गई थीं स्टार
12 साल की उम्र में बॉडी शेमिंग का शिकार
इलियाना ने कुछ समय पहले बॉलीवुड बबल संग बातचीत में बॉडी शेमिंग का शिकार होने की बात का खुलासा किया था. इलियाना ने कहा था- 'जब मैं 12 साल की थी उसी वक्त से मैं बॉडी शेमिंग का शिकार होती रही हूं. मैंने प्यूबर्टी के दहलीज पर बस कदम रखा ही था. और लोग भद्दे कमेंट्स करते थे- 'ओ माई गॉड, तुम्हारा butt ( शरीर के पीछे का हिस्सा) इतना बड़ा क्यों है?' और मैं ये समझ नहीं पाती थी. मैं हर रोज इसका सामना करती हूं, मेरे इंस्टाग्राम पर बॉडी शेमिंग को लेकर कम से कम दस मैसेज रहते ही हैं.'