Advertisement

'एक ही बिकिनी है क्या?' मालदीव वेकेशन फोटोज पर ट्रोल हुईं Ileana Dcruz

फोटो में इल‍ियाना व्हाइट कलर का स्ट्रैपलेस बिकिनी पहनी नजर आ रही हैं. उन्होंने सनबाथ लेते और पानी में खड़े होकर अपनी फोटोज शेयर की हैं. उनकी इन्हीं तस्वीरों को देख लोग, इल‍ियाना पर निशाना साध रहे हैं.

इल‍ियाना डिक्रूज इल‍ियाना डिक्रूज
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • बिकिनी फोटोज को लेकर ट्रोल हुईं इल‍ियाना
  • यूजर्स ने पूछा एक ही ब‍िक‍िनी है क्या
  • लोगों ने एक्ट्रेस को किया बॉडी शेम

एक्ट्रेस इल‍ियाना डिक्रूज ने हाल ही में मालदीव वेकेशन की फोटोज शेयर की थीं. व्हाइट बिक‍िनी में इल‍ियाना की गॉर्ज‍ियस तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई थीं. जहां कई लोगों ने उनकी इन फोटोज पर तारीफों के पुल बांधे तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. कई लोगों ने इल‍ियाना की इन ब‍िक‍िनी फोटोज पर उन्हें बॉडी शेम भी क‍िया है. 

Advertisement

फोटो में इल‍ियाना व्हाइट कलर का स्ट्रैपलेस बिकिनी पहनी नजर आ रही हैं. उन्होंने सनबाथ लेते और पानी में खड़े होकर अपनी फोटोज शेयर की हैं. उनकी इन्हीं तस्वीरों को देख लोग, इल‍ियाना पर निशाना साध रहे हैं. यूजर्स ने इल‍ियाना के फ‍िगर पर काफी कुछ कहा है. कुछ ने उन्हें फ्लैट चेस्ट कहा तो कुछ ने और भी भद्दे कमेंट्स यूज किए हैं. 

Katrina Kaif को Ex से मिले करोड़ों के वेडिंग गिफ्ट्स! सलमान-रणबीर ने क्या दिया?

यूजर्स ने काफी कुछ कहा 

एक यूजर ने लिखा 'तुम्हारे पास सिर्फ एक ही ब‍िक‍िनी है क्या'. दूसरे ने बॉडी शेम करते हुए लिखा 'तुम्हारा शेप कहां है'. एक अन्य ने लिखा 'तुम दिखाना क्या चाहती हो'. एक अन्य यूजर के कमेंट्स देख लगता है वे इल‍ियाना की बिकिनी फोटोज से खासी नाराज हैं. लिखा 'इस लड़की क्या कर रही है!!! वे लगातार बिक‍िनी फोटोज डाल रही है काफी लंबे समय से, न्यूड‍िटी से इतना लगाव हो गया है.' 

Advertisement

कटरीना के ससुर संग काम कर रहे Amitabh Bachchan, बोले- Vicky kaushal की शादी दी वधाइयां

इल‍ियाना इंस्टा कमेंट बॉक्स

कम उम्र से हो रहीं बॉडी शेमिंग का श‍िकार 

ये पहली बार नहीं जब इल‍ियाना को बॉडी शेम किया गया है. उन्हें उनके फैशनेबल आउटफ‍िट्स में भी ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है. इल‍ियाना ने एक बार बॉडी शेमिंग को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें बहुत कम उम्र से ही इस तरह के कमेंट्स सुनने पड़े थे. उन्हें खुद पर डाउट हो गया था. हालांकि कुछ समय बाद इल‍ियाना ने लोगों की बातों से ध्यान हटाया और अपने काम पर फोकस किया. आज वे बेपरवाह अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement