
एक्टर इमरान जाहिद की नई फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इस फिल्म में इमरान ने एक ऐसे लड़के का रोल निभाया है, जो आईएएस अफसर बनाना चाहता है. फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में एक्टर इमरान ने फिल्म, अपने किरदार और को-स्टार्स के बारे में आजतक से बात की. इमरान जाहिद ने बताया कि कैसे इस फिल्म को लिखा गया था और कैसे उन्होंने अपने किरदार की तैयारी की.
इमरान ने बताया कैसे आया फिल्म का आइडिया
इमरान जाहिद बताते हैं कि उन्होंने सोचा था कि ऐसे लड़के की कहानी फिल्म में होनी चाहिए जो आईएएस अफसर बनाना चाहता है. इसके लिए उन्होंने इंटरव्यू देखने शुरू किए. इस बीच उन्हें आईएएस अफसर गोविंद जायसवाल का भी इंटरव्यू देखने के लिए मिला. रिक्शा चलाने वाले पिता के बेटे गोविंद काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद आईएएस बने थे. ऐसे में इमरान बताते हैं कि उनकी फिल्म की कहानी के कई हिस्से गोविंद और उनकी जिंदगी से प्रेरित हैं.
दिनेश गौतम ने लिखी है कहानी
लेखक और पत्रकार दिनेश गौतम ने इस फिल्म की कहानी को लिखा है. इमरान बताते हैं कि दिनेश अपनी पत्रकार की नौकरी रात 12 बजे तक करने के बाद इस फिल्म की कहानी को लिखा करते थे. कहानी को लिखने में जितनी मेहनत लगी है, उतना ही दिल से इसे बनाया भी गया है. दिनेश की लिखी कहानी को फिल्म में तब्दील करने से पहले इसे थिएटर प्ले के रूप में बनाया गया था. ऐसे में देशभर के हर कोने से कहानी और डायलॉग को तारीफें मिली थीं.
महेश भट्ट के बारे में इमरान जाहिद ने बात की. उन्होंने बताया कि महेश भट्ट शुरुआत से ही उनके मेंटर रहे हैं. वो महेश ही थे जिनकी उंगली पकड़कर इमरान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. ऐसे में फिल्म के सीन्स के बारे में बात करते हुए महेश भट्ट को इसमें लेने का फैसला किया गया था. इमरान के मुताबिक, उनके लिए महेश के साथ दोबारा काम करना काफी अच्छा रहा.
इस फिल्म में हर फ्लेवर को डाला गया है. इमरान कहते हैं कि उनकी फिल्म में मैसेज है. सीरियस टॉपिक है. रोमांस है. जुबिन नौटियाल का गाना भी है. उन्होंने एक शख्स के आईएएस अफसर बनने तक ही कहानी को सीमित नहीं रखा है, बल्कि इसमें जिंदगी के ताने-बानों को भी डाला है. यही इसे खास बनाता है.
फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' को डायरेक्टर कमल चंद्र ने बनाया है. इसके प्रोड्यूसर विनय भारद्वाज हैं. फिल्म में इमरान जाहिद के साथ श्रुति सोढ़ी, महेश भट्ट और सत्यकाम आनंद संग अन्य ने काम किया है. ये फिल्म 12 मई को रिलीज हुई थी.