Advertisement

प्रोड्यूसर विंता की नाराजगी पर बोले इम्तियाज- शायद गलतफहमी हो गई है, कास्ट‍िंग काउच से लड़ना जरूरी

इम्तियाज अली ने हाल ही में  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 'कास्टिंग काउच' और 'महिलाओं की सुरक्षा' को लेकर एक बयान दिया था जिसपर टीवी प्रोड्यूसर विंता नंदा ने उन्हें खिलाफ इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया. अब इम्तियाज ने इस मामले में अपनी सफाई दी है.

इम्तियाज अली ने दी विंता के बयान पर अपनी सफाई इम्तियाज अली ने दी विंता के बयान पर अपनी सफाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का मुद्दा एक बार फिर गर्म हो गया है. जब वी मेट फेम डायरेक्टर इम्तियाज अली ने हाल ही में  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 'कास्टिंग काउच' और 'महिलाओं की सुरक्षा' को लेकर एक बयान दिया था. उनके इस बयान ने हर तरफ मानो खलबली सी मचा दी थी, कई लोगों ने उनका विरोध भी किया था. 

टीवी राइटर और प्रोड्यूसर विंता नंदा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने भी डायरेक्टर को उनके बयान पर घेरा था. उन्होंने इम्तियाज अली को महिलाओं की सुरक्षा पर 'उपदेश ना देने' की नसीहत दी थी. अब विंता के पोस्ट पर इम्तियाज अली ने अपनी सफाई में कुछ बातें कही हैं. 

Advertisement

इम्तियाज ने दी अपनी सफाई

इम्तियाज अली कुछ समय पहले आईएफएफआई गोवा के इवेंट में पहुंचे थे. वहां उन्होंने बयान दिया जिसके बाद टीवी प्रोड्यूसर विंता नंदा ने उन्हें खिलाफ इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने डायरेक्टर को बिना किसी अनुभव के महिलाओं की सुरक्षा के बारे में उपदेश ना देने की सलाह दी है. अब डायरेक्टर इम्तियाज अली ने अपने बयान को लेकर एक सफाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे ऐसा लगता है कि कोई गलतफहमी हो गई है जो मुझे तुरंत दूर कर देनी चाहिए.'

इम्तियाज ने लिखा, 'विंता जी और कई अन्य दोस्तों ने उत्पीड़न के जितने भी मामलों के बारे में बात की है, मैंने उनका खंडन या उन्हें खंडित नहीं किया है. बल्कि ये सभी मामले काफी दर्दनाक हैं और इनसे हमें काफी गंभीरता से और लगातार निपटना पड़ेगा. मैं ये बात कह रहा था कि ये दोगुनी निराश करने वाली बात है पूरी इंडस्ट्री, हर सेट के वो सभी सैकड़ों लोग जो सही मायने में काफी अच्छे व्यवहार वाले हैं सिर्फ कुछ बुरे लोगों के काम की वजह से बदनाम हो रहे हैं. बेशक, भयानक चीजें हुई हैं और होती रहती हैं और वो बहुत शर्मनाक हैं, एक इंडस्ट्री और देश के तौर पर हमें इन सभी चीजों के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनानी होगी. हमें किसी जेंडर की परवाह किए बिना मिलकर अपना सम्मान बनाए रखना होगा.' 

Advertisement

इम्तियाज के बयान पर क्या थी विंता नंदा प्रक्रिया

इम्तियाज अली के बयान पर विंता नंदा ने कहा था, 'इम्तियाज अली को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महिलाएं किस तरह जी रही हैं इसपर उपदेश देना बंद करना चाहिए. उन्हें ये बात मालूम होनी चाहिए कि कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज होती है. आईएफएफआई गोवा ने क्यों उन्हें महिलाओं की ओर से बोलने के लिए चुना? ताकि वो सारी सच्चाई पर पर्दा डाल सकें? अगर उनके जैसे लोगों में ऐसे विषय पर बोलने से परहेज करने की समझ हो, जिसके बारे में उन्हें कोई अनुभव नहीं है, तो कोई भी विश्वास करेगा कि परिवर्तन हो गया है.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement