Advertisement

'सिर से दुपट्टा हट जाए तो कैरेक्टरलेस...', कैसे कश्मीर की गलियों से निकलकर एक्ट्रेस बनी फरहाना भट

फरहाना ने बताया कि वो ऐसे समाज से आती हैं, जहां अगर लड़की एक पेंसिल भी लेने निकल रही है, तो उसे कैरेक्टरलेस कहा जाएगा. फरहाना ने शेयर किया कैसे वो एक छोटी सोच और छोटी जगह वाली जगह से निकलकर इम्तियाज अली की मूवी में काम कर पाईं.

फरहाना भट्ट फरहाना भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

जिंदगी में सबको सबकुछ नहीं मिलता. कोई चांदी की चम्मच के साथ पैदा होता है, तो किसी को जी जान से मेहनत करनी पड़ती. वहीं किसी को समाज और अपनो का विरोध कर अपना मुकाम हासिल करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ कहानी है एक्ट्रेस फरहाना भट की. उन्हें अपने मुस्लिम कन्सरवेटिव फैमिली से बाहर निकल कर कुछ करने और अपना नाम बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. एक्ट्रेस को लोगो ने कई ताने दिए, लेकिन फरहाना ने एक ना सुनी. और निकल पड़ीं अपनी मंजिल की राह पर. 

Advertisement

कश्मीर से निकलकर बनाया शोबिज वर्ल्ड में नाम
फरहाना ने बताया कि वो ऐसे समाज से आती हैं, जहां अगर लड़की एक पेंसिल भी लेने निकल रही है, तो उसे कैरेक्टरलेस कहा जाएगा. फरहाना ने शेयर किया कैसे वो एक छोटी सोच और छोटी जगह वाली जगह से निकलकर इम्तियाज अली की मूवी में काम कर पाईं. फरहाना एक ऐसे परिवार से हैं, जहां सिर से दुपट्टा उतर जाने पर भी बवाल मच जाता था, उस माहौल में जीन्स पहनने वाली फरहाना पहली महिला हैं. इस बात से घर में हंगामा मच गया था. लेकिन मेरी मां ने मुझे सपोर्ट किया. 

रिश्तेदारों ने दिए ताने

फरहाना ने बताया कि कैसे वो छुप-छुप कर ऑडिशन देने जाती थीं. कई बार रिजेक्ट होने के बाद, फरहाना ने एक बॉलीवुड मूवी के लिए ऑडिशन दिया. इसके लिए फरहाना ने बहुत प्रिपेयर किया. उन्होंने यूट्यूब वीडियोज देखकर तैयारी की, डायलॉग डिलीवरी की, एक्सप्रेशन की, हर एक तकनीक की. लेकिन इस बीच भी फरहाना के रिश्तेदारों ने अडंगा डाला. उन्होंने फरहाना की मां को खूब भला बुरा सुनाया. जिससे वो रो पड़ीं. इस वक्त फरहाना ने सोचा, ठीक है मैं नहीं जाती. लेकिन एक्ट्रेस की मां ने उन्हें जाने को कहा. फरहाना की मां ने कहा- मैं इतना लड़ी इसलिए नहीं हूं कि तुम पीछे हट जाओ. तुम्हे आगे बढ़ना है.

Advertisement

डिप्रेशन में आई फरहाना

फरहाना ने कहा- इन सब बातों से मैं लगभग दो महीने के लिए डिप्रेशन में आ गई थी. मेरे घर में झगड़े हो रहे थे. रिश्तेदार मारने-पीटने पर अमादा थे. अगर मैं वो ऑडिशन देने जाती तो फिर कभी वो लोग कोई हेल्प नहीं करते. उस वक्त ना मेरे पास, ना मां के पास कोई जॉब थी. मेरे लिए ये सब सिर के ऊपर जा रहा था. मैं बरदाश्त नहीं कर पा रही थी. साथ ही ऑडिशन के लिए भी ध्यान देना था. घर का खर्च भी मेरे ऊपर था. लेकिन एक बात दिमाग में चल रही थी कि इतना सब कुछ जिस चीज के लिए हुआ है, वहीं मैं कैसे छोड़ सकती हूं. एक पड़ोसी ने मुझे अपने घर पर जगह दी ऑडिशन टेप रिकॉर्ड करने के लिए. 

क्लियर किया ऑडिशन

फरहाना ने आगे कहा- इतने सारे राउंड्स क्लियर करने के बाद फाइनली लैला मजनू फिल्म में मुझे जसमीत का रोल मिला. जब वो सब कुछ हुआ तो सब फ्लैश बैक की तरह मेरे पीछे घूम गया. मैंने वो दो महीने जो कुछ बैठ कर कमरे में झेला था, उन सब का फल मिल गया. मुझे खुशी हुई कि फाइनली मैंने कदम बढ़ाया. मैं घर पर नहीं बैठी. तब मुझे समझ आया कि ऊपर वाला भी उन्ही की मदद करता है जो खुद की करते हैं. फिल्म आने के बाद उन्हीं लोगों ने मुझे बधाई दी, और पूछने लगे कि अगली फिल्म कब आ रही है. मां से कहते इसे रोकना मत, ये अच्छा काम कर रही है.

Advertisement

गरीबी में बीता बचपन

फरहाना का जन्म 1997 में कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. फरहाना ने बताया कि पापा ने मां को उनके जन्म के तीन महीने पहले ही छोड़ दिया था और जन्म के 6 महीने बाद तलाक हो गया. फरहाना ने पापा को कभी नहीं देखा. फरहाना का बचपन गरीबी में बीता, उनकी मां ने 1200 रुपये महीने की नौकरी कर के परिवार का पेट पाला. गरीबी के बावजूद फरहाना की पढ़ाई नहीं रोकी. उन्होंने लोकल प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की, फिर ग्रैजुएशन की डिग्री ली. 

फरहाना को शुरू से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी. शुरुआत में एक्ट्रेस ने लोकल वीडियोज में काम किया. जहां फरहाना को पहली सैलरी 500 रुपये मिली थी. लेकिन उनके रिलेटिव्स को बहुत दिक्कत हुई थी. उन्होंने मां को अल्टीमेटम दे दिया था कि अपनी मॉम को लेकर निकल जाओ नहीं तो इसकी मॉडलिंग छुड़वाओ. लेकिन फरहाना ने हार नहीं मानी और एक्टिंग को ही अपना करियर बनाया. सच में फरहाना हर किसी के लिए इंस्पिरेशन हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement