Advertisement

Ind vs Pak: कार्तिक-वरुण ने किया डांस, सुष्मिता ने विराट को किया चीयर, टीम इंडिया की जीत से गदगद हुए बॉलीवुड सेलेब्स

एक तरफ भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे. वहीं दूसरी हर किसी का दिल जीत की प्रर्थना कर रहा था. टीम इंडिया की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी खुशी बयां की है. सुष्मिता सेन, वरुण धवन, कार्तिक अर्यान समेत कई सेलेब्स ने खास अंदाज में जीत का जश्न मनाया.

विराट कोहली, कार्तिक आर्यन विराट कोहली, कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

दिवाली के मौके पर भारतीय टीम ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय खिलाड़ियों ने जो कारनामा किया, उससे हर हिंदुस्तानी का दिल खुशी से गदगद हो गया है. आम जनता हो या सेलेब्स, सभी भारतीय खिलाड़ियों को सलाम कर रहे हैं. आइये देखते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स ने किस अंदाज में अपनी खुशी बयां की है. 

Advertisement

वरुण धवन ने किया डांस 
एक तरफ भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे. वहीं दूसरी हर किसी का दिल जीत की प्रार्थना कर रहा था. वरुण भी इंडिया-पाकिस्तान के मैच दिन अपना दिल थाम कर बैठे थे. जैसे ही आखिर बॉल पर अश्विन ने चौका मारा वरुण धवन खुशी से सोफे पर उछल पड़े. वरुण धवन का ये वीडियो बता रहा है कि वो क्रिकेट को कितनी शिद्दत से फॉलो करते हैं. 

वरुण धवन के बाद कार्तिक आर्यन ने भी ट्वीट करके जीत की खुशी जताई है. टीम इंडिया की जीत पर अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म के एक सीन का वीडियो पोस्ट करके सभी का हौसला बढ़ाया. वहीं रितेश देशमुख लिखते हैं कि आज तो हम वर्ल्ड कप जीत ही गये. सुष्मिता लिखती हैं, क्या शानदार गेम था. विराट कोहली चिल्लाते-चिल्लाते मेरी आवाज चली गई. इसके अलावा जावेद अख्तर ने भी विराट कोहली के लिये मजेदार मैसेज शेयर करते हुए लिखा, तुमको सात खून माफ. जीते रहो. फरहान अख्तर ने भी विराट कोहली की तस्वीर शेयर करके जीत का जश्न मनाया है. 

Advertisement

ये पढ़ें ट्वीट्स- 

अनुष्का शर्मा का इमोशनल पोस्ट
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से साबित कर दिया कि किंग, किंग होता है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली ने शेर की तारह परफॉर्म किया. इंडियन क्रिकेट टीम की जीत पर अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिये एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. अनुष्का लिखती हैं कि विराट को बेहतरीन इंसान बताते हुए कहा कि दिवाली की रात तुमने कई लोगों की जिंदगी खुशियों से भर दी. अनुष्का ने इसे अपनी जिंदगी का बेस्ट मैच बताया है. 

दिवाली पर टीम इंडिया की भव्य जीत. सच में 2022 की दिवाली हम हिंदुस्तानियों के लिये यादगार त्योहार बन गया. टीम इंडिया को दिल से जीत की बधाई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement