Advertisement

Indian 2 के फर्स्ट लुक में Kamal Hassan ने किया सरप्राइज, पहचान पाना मुश्किल

काफी दिनों से बातें हो रही थीं कि शंकर के निर्देशन में बन रही 'इंडियन 2' में कमल हासन लीड रोल निभाने वाले हैं. इंतजार खत्म हुआ. कमल हासन स्टारर फिल्म 'इंडियन 2' का धमाकेदार फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. 'इंडियन 2' में काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं. 

कमल हासन कमल हासन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

Indian 2 First Look: साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Hassan) अपने फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. कमल हासन जल्द ही फैंस के बीच धमाल मचाते नजर आयेंगे. असल में कमल हासन लगातार उनकी फिल्म 'इंडियन 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. फर्स्ट लुक में ही कमल हासन फैंस पर अपना जादू चलाते दिख रहे हैं. 

Advertisement

'इंडियन 2' का पोस्टर आउट 
काफी दिनों से बातें हो रही थीं कि शंकर के निर्देशन में बन रही 'इंडियन 2' में कमल हासन लीड रोल निभाने वाले हैं. ये जानने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई था. इंतजार खत्म हुआ फिल्म से कमल हासन का लुक सामने आ गया है.  'इंडियन 2' के पोस्टर में कमल हासन ऑल व्हाइट लुक में दिख रहे हैं. 

तस्वीर में वो व्हाइट शर्ट पहनकर गमछा लहराते हुए नजर आ रहे हैं. कमल हासन के व्हाइट लुक के साथ फोटो का बैकग्राउंट रेड रखा गया है. इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा हुआ है कि 'ही इज बैक'. फिल्म का पहला पोस्टर देख कर यकीन करना मुश्किल है कि ये कमल हासन ही हैं. पोस्टर में वो एकदम जुदा अंदाज में नजर आ रहे हैं. शायद यही उनकी हर फिल्म की खासियत होती है. 

Advertisement

 सितंबर से शुरू होगी शूटिंग
फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कमल हासन ने पोस्ट में बताया कि 'इंडियन 2 की फिल्मिंग सितंबर से शुरू होने जा रही है. इसके अलावा उन्होंने टीम और इस जर्नी में उनके साथ शामिल होने वाले लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. जिसमें 'थम्बी उदय स्टालिन' का नाम भी शामिल है. 'इंडियन 2' के पोस्टर को दो भाषाओं में हिंदी और तमिल में शेयर किया गया है. 

'इंडियन 2' 1994 में आई सुपर हिट फिल्म 'इंडियन' का दूसरा पार्ट है.  'इंडियन 2' में कमल हासन के अलावा काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement