Advertisement

इंडियन आइडल सीजन 12 में ग्लैमर लेकर आएंगी मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान

टीवी शो कोरोना काल में लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहा है. शो में हर वीकेंड कोई ना कोई ऐसी हस्ती शिरकत करती है जिसे देख फैंस काफी सरप्राइज हो जाते हैं. अपकमिंग एपिसोड में भी गुजरे जमाने की ऐसी ही एक एक्ट्रेस शिरकत करने जा रही है.

जीनत अमान, अनु मलिक, हिमेश रेशमिया जीनत अमान, अनु मलिक, हिमेश रेशमिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

टीवी सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 12वां सीजन अब तक सबसे कंट्रोवर्सियल साबित हुआ है. इस सीजन में कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस, जज की पार्शियलिटी से लेकर लिजेंड्री सिंगर किशोर कुमार के गानों का अपना करने तक के इल्जाम लग चुके हैं. इन सभी इल्जामों को झेलने के बाद भी ये टीवी शो कोरोना काल में लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहा है. शो में हर वीकेंड कोई ना कोई ऐसी हस्ती शिरकत करती है जिसे देख फैंस काफी सरप्राइज हो जाते हैं. अपकमिंग एपिसोड में भी गुजरे जमाने की ऐसी ही एक एक्ट्रेस शिरकत करने जा रही है. 

Advertisement

जीनत के सुपरहिट गानों पर परफॉर्म करेंगे कंटेस्टेंट

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल सीजन 12 के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जीनत अमान इस शो की रौनक बढ़ाएंगी. यह खास एपिसोड जीनत अमान स्पेशल थीम पर आधारित होगा, जहां कंटेस्टेंट जीनत अमान को ट्रिब्यूट देने के लिए उनके कुछ मशहूर गाने गाएंगे और यादों से सजी एक यादगार शाम लेकर आएंगे.

आदित्य नारायण संग जीनत अमान

जीनत अपने करियर पर करेंगी बात

इस एपिसोड में एक मजेदार शाम होगी, जहां हिमेश रेशमिया और अनु मलिक जजों की सीट पर नजर आएंगे, वहीं होस्ट आदित्य नारायण अपने अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. इसके अलावा, जीनत अमान भी अपने करियर से जुड़ी कुछ यादें ताजा करेंगी और कुछ यादगार पलों के बारे में बताएंगी. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

'आपके जैसा कोई नहीं है...हैप्पी बर्थडे मां' नरगिस की याद में संजय दत्त का पोस्ट

तो आप भी इस म्यूजिकल वीकेंड का मजा लेने और पुरानी यादों में खो जाने के लिए तैयार हो जाइए. इंडियन आइडल के 12वें सीजन का प्रसारण रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाता है. शो में नेहा कक्कड़ भी मौजूद रहती हैं. 

कभी एक-दूजे का हाथ थामे थकते नहीं थे करण-निशा, आज टूटने की कगार पर शादी

70 के दशक में चला जादू

जीनत अमान की बात करें तो उन्हें 70 के दशक की बहुत बड़ी अभिनेत्री मानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने देव आनंद, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शशि कपूर और संजीव कुमार जैसे कलाकारों के साथ अभिनय किया है. उन्होंने अपने करियर में, हरे रामा हरे कृष्णा, रोटी कपड़ा और मकान, वारंट, अजनबी, छलिया बाबू, मनोरंजन, सत्यम शिवम सुंदरम, दोस्ताना, कुर्बानी, अब्दुल्ला, तीसरी आंख और हमसे है जमाना जैसी फिल्मों में काम किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement