
इंडियन आइडल 13 दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इस वीकेंड इंडियन आइडल और भी मजेदार होने वाला है. क्यों? क्योंकि शो पर गोविंदा जो आने वाले हैं. गोविंदा इंडियन आइडल के मंच पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते देखे जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने शो के स्ट्रांग कंटेस्टेंट विनीत सिंह को अपनी फिल्म में गाने का ऑफर भी दिया है.
चमकी विनीत की किस्मत
रियलिटी शो स्टार सिंगर विनीत सिंह इंडियन आइडल पर अपने करियर को नई उड़ान देने आये हैं. शो पर उनकी गायकी को काफी पसंद भी किया जा रहा है. अपकमिंग एपिसोड में गोविंदा भी विनीत की सिंगिंग से काफी प्रभावित नजर आयेंगे. इतना कि उन्हें अपनी फिल्म का ऑफर भी देंगे. आप इस खुशनुमा पल को टीवी पर देखें. इससे पहले बता देते हैं कि मामला क्या है.
ये तो आपको पता चल गया कि इंडियन आइडल के अपकमिंग एपिसोड में गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आने वाले हैं. अब जानिये ये एपिसोड विनीत के लिये कितना लकी होने वाला है. शो में विनीत गोविंदा के सामने उनकी फिल्म 'जोरू का गुलाम' के 'नीचे फूलों की दुकान' सॉन्ग पर परफॉर्म करते देखे जाएंगे. गोविंदा और सुनीता विनीत की आवाज से काफी इंप्रेस नजर आये. गोविंदा विनीत के टैलेंट से इतना खुश हुए कि उन्होंने कहा कि आप मेरी अगली फिल्म में गाने जा रहे हैं. वाकई विनीत के लिये ये लम्हा बेहद अद्भुत रहा.
विनीत की फैन हैं सुनीता
दिवाली के मौके पर सुनीता ने विनीत को बताया कि वो उनकी फैन हैं. सुनीता विनीत से कहती हैं, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. कभी गाना ना बंद करें. कई लोग आपको डिमोटिवेट करेंगे, लेकिन आपको गाना जारी रखना चाहिए. कभी रुकना भी नहीं चाहिये. गोविंदा ने विनीत से ये भी कहा कि आप करियर में बहुत सफल होने वाले हैं, क्योंकि आपके नाम में मेरे और मेरी वाइफ के नाम के (Vi + Nit) कुछ हिस्से हैं.
इंडियन आइडल से पहले विनीत 2005 में SaReGaMaPa में नजर आये थे. विनीत ने शो का रनरअप बनकर काफी शोहरत पाई. शो के बाद उनकी लाइफ में शोहरत और दौलत दोनों आई. पर विनीत अपने लक्ष्य से भटक गये और सब खराब कर दिया. जब विनीत को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने इंडियन आइडल में आने का फैसला किया.