Advertisement

Indian Police Force: सिद्धार्थ के साथ कॉप यूनिवर्स में शिल्पा शेट्टी-विवेक ओबेरॉय की एंट्री, टीजर रिलीज

टीजर की शुरुआत होती है मुंबई में बम धमाकों से. इन ब्लास्ट्स के पीछे मास्टरमाइंड कौन है, इसके बारे में पता लगाने के लिए शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय जुट जाती हैं. एक्शन, सस्पेंस, थ्रिल और ड्रामा से लबरेज इस वेब सीरीज का टीजर जबरदस्त नजर आ रहा है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

इंतजार खत्म हो चुका है. रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर रिलीज हो गया है. दिल थामकर बैठिए, क्योंकि इस बार बहुत बड़ा कुछ होने वाला है. जो टीजर रिलीज किया गया है कि उसमें शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा पुलिस की वर्दी पहने, हाथ में बंदूक लिए और गाड़ी से स्टंट करते नजर आ रहे हैं. अमेजन प्राइम पर यह वेब सीरीज 19 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. बाकी है तो ट्रेलर आना. पर अभी टीजर से काम चलाया जा सकता है. 

Advertisement

कैसा है टीजर?
टीजर की शुरुआत होती है मुंबई में बम धमाकों से. इन ब्लास्ट्स के पीछे मास्टरमाइंड कौन है, इसके बारे में पता लगाने के लिए शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय जुट जाती हैं. एक्शन, सस्पेंस, थ्रिल और ड्रामा से लबरेज इस वेब सीरीज का टीजर जबरदस्त नजर आ रहा है. सीरीज काफी प्रॉमिसिंग सी लग रही है. ऑडियन्स का भरपूर मनोरंजन करेगी, ऐसा लगता है. यह वेब सीरीज उन सभी इंडियन पुलिस ऑफिसर्स के नाम है, जिन्होंने सेल्फलेस सर्विस देकर भारत के हर नागरिक की रक्षा की है. 

रोहित शेट्टी ने टीजर रिलीज करते हुए लिखा- मेरे लिए यह वेब सीरीज बनाने का मतलब था होमकमिंग करना. गाड़ियां, पुलिस, एक्शन, हाई वोल्टेज ड्रामा और डायलॉगबाजी इतनी जबरदस्त है कि मैंने सोचा नहीं था कि इतना अच्छा कुछ हो जाएगा. मैं बेसिक्स पर वापसी कर चुका हूं. 'इंडियन पुलिस फोर्स' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 19 जनवरी को रिलीज हो रही है. पहली बार शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सिद्दार्थ मल्होत्रा एक साथ कॉप यूनिवर्स में उतर रहे हैं. 

Advertisement

रोहित शेट्टी की यह पहली डायरेक्टेड वेब सीरीज है. डिजिटल की दुनिया में रोहित पहली बार कदम रख रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत ही रिफ्रेशिंग कॉप नजर आ रहे हैं. शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि और ललित परिमू लीड रोल में नजर आने वाले हैं. सात एपिसोड की यह वेब सीरीज देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement