Advertisement

पब्लिक डिमांड पर इंडियाज बेस्ट डांसर पर नोरा फतेही की वापसी, फिर बनेंगी जज?

अब खबर आ रही है कि पब्लिक डिमांड पर नोरा फतेही को इंडियाज बेस्ट डांसर पर वापस बुलाया जा सकता है. बतौर जज उनकी शो में फिर वापसी हो सकती है. अभी ये सिर्फ अटकलें हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो में पहली बार बतौर जज बनकर आईं नोरा फतेही ने भी सभी का दिल जीता और शो को भी जबरदस्त फायदा देकर गईं. जब तक शो में नोरा बतौर जज आती रहीं, टीआरपी के मामले में इंडियाज बेस्ट डांसर की परफॉर्मेंस बेहतरीन रही. लेकिन जब से मलाइका की एंट्री हुई और नोहा शो छोड़कर गईं, फिर शो पिछड़ गया. दर्शकों का जुड़ाव कम होता दिखा.

Advertisement

इंडियाज बेस्ट डांसर पर नोरा की वापसी?

अब खबर आ रही है कि पब्लिक डिमांड पर नोरा फतेही को इंडियाज बेस्ट डांसर पर वापस बुलाया जा सकता है. बतौर जज उनकी शो में फिर वापसी हो सकती है. अभी ये सिर्फ अटकलें हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नोरा फतेही, गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा संग डांस कर रही हैं. वहीं टेरेंस भी तीनों के लिए लगातार ताली बजा रहे हैं. उस वीडियो के बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे कि नोरा शो में फिर वापस दिख सकती हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

पब्लिक डिमांड पर मेकर्स का फैसला?

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक मेकर्स से ये सिफारिश की गई थी कि नोरा को बतौर जज वापस लाया जाए. कहा गया था कि उनकी अनुपस्थिति में शो की टीआरपी में गिरावट आई है. वहीं दावा ये भी किया गया कि डांस के मामले में नोरा ने एक अलग पहचान बनाई है, ऐसे में वे जज के लिए बेस्ट हैं. अब इन्हीं अपील के बाद ये कहा जा रहा है कि नोरा फिर जज बन वापसी कर सकती हैं. वैसे नोरा ने इस शो के जरिए अपनी अलग पहचान तो बनाई है. उन्होंने शो पर ना सिर्फ कंटेस्टेंट को बेहतरीन अंदाज में जज किया बल्कि उन्होंने जिस तरह से सभी को एंटरटेन किया, वो देख वे सभी की फेवरेट हो गईं. ऐसे में अगर वे फिर वापसी करती हैं, तो फैन्स की खुशी सांतवे आसमान पर पहुंच जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement