
इंडियाज गॉट टैलेंट में शिल्पा शेट्टी शूटिंग के दौरान काफी फन टाइम स्पेंड करती हैं. ब्रेक में को-स्टार्स और गेस्ट्स के साथ उनकी मस्ती जारी रहती है. सोशल मीडिया पर फैंस के लिए वे वीडियोज शेयर भी करती रहती हैं. हाल ही में इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर अटैक फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जॉन अब्राहम समेत फिल्म की कास्ट पहुंची. शिल्पा ने इस दौरान जॉन के साथ मौज-मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जॉन की मसल्स देखकर शिल्पा शॉक्ड नजर आ रही हैं.
जॉन की पर्सनालिटी से इंप्रेस शिल्पा
बॉलीवुड में जॉन अब्रहाम अपनी शानदार पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. शायद ही जॉन जैसी पर्सनालिटी किसी और की होगी. वे अपनी फिटनेस और हल्की बॉडी से सभी को चकित कर देते हैं. ऐसा ही शिल्पा शेट्टी के साथ देखने को मिला. दरअसल शिल्पा को गूगल मैप पर कुछ देखना था. उन्होंने बगल में बैठी जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत से गूगल मैम खोलने को कहा. मगर उनका गूगल मैप काम नहीं कर रहा था. इसके बाद अपनी दूसरी तरफ बैठे जॉन अब्राहम से जब शिल्पा ने गूगल मैप खोलने को कहा तो शिल्पा की आंखें ही खुली रह गईं.
शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शिल्पा जब जॉन से गूगल मैप निकालने के लिए कहती हैं तो जॉन अपने हाथ पर एक चांटा मार बाजुएं टाइट कर लेते हैं. उनके मस्कुलर हैंड को देख तो शिल्पा का मुंह खुला का खुला रह जाता है. वे थोड़ी देर तक तो कुछ बोल ही नहीं पातीं. जॉन के हाथ पर काफी ज्यादा नसें थीं जो किसी नक्शे से कम नहीं लग रही थीं. जॉन मजाक में शिल्पा से कहते भी हैं कि उन्हें बांद्रा जाना है या कहां जाना है.
Attack Movie Review: सुपर सोल्जर का तो पता नहीं, रोमांच से भरपूर दिखी जॉन अब्राहम की फिल्म
रिलीज हुई अटैक
शिल्पा का ये वीडियो देख फैंस भी जॉन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- एक स्लैप में पूरा मैप पेश कर दिया. हमारे सुपर सोल्जर ने पूरा #Attack प्लान कर दिया. आप लोग भी जरूर देखिएगा अटैक मूवी, अपने सिनेमाघरों में आज से. फिल्म की बात करें तो शुक्रवार को मूवी रिलीज की जा चुकी है. फिल्म के जरिए जॉन एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन के साथ हाजिर हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि साउथ की आंधी के बीच जॉन का जलवा क्या रंग लाता है.