Advertisement

International dance day: जया प्रदा से लेकर माधुरी दीक्षित तक, ये हैं बॉलीवुड के बेस्ट डांसर्स

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों शो डांस दीवाने को जज कर रही हैं. माधुरी दीक्षित एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी जानी जाती हैं. आजा नचले, चने के खेत में, एक दो तीन, चोली के पीछे, घाघरा, धक धक करने लगा, बड़ी मुश्किल, मेरा पिया घर आया, अंखियां मिलाऊं, दीदी तेरा देवर दीवाना, मार डाला, काहे छेड़ मोहे, हमरी अटरिया पर, तू शायर है पर जैसे कई हिट डांस नंबर उनकी लिस्ट में शामिल हैं.

जया और माधुरी जया और माधुरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

बॉलीवुड की फिल्में बिना डांस के अधूरी हैं. फैंस का डांस को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है. इंडस्ट्री में भी कई ऐसे सितारें हैं जिनके डांस की दुनिया दीवानी हैं. आज 29 अप्रैल को इंटरनेशनल डांस डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. आइए इस मौके पर एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के बेस्ट डांसर्स पर...
 
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों शो डांस दीवाने को जज कर रही हैं. माधुरी दीक्षित एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी जानी जाती हैं. उनके डांस सॉन्ग को याद करने बैठेंगे को गिनती कम पड़ जाएगी. आजा नचले, चने के खेत में, एक दो तीन, चोली के पीछे, घाघरा, धक धक करने लगा, बड़ी मुश्किल, मेरा पिया घर आया, अंखियां मिलाऊं, दीदी तेरा देवर दीवाना, मार डाला, काहे छेड़ मोहे, हमरी अटरिया पर, तू शायर है पर जैसे कई हिट डांस नंबर उनकी लिस्ट में शामिल हैं.

Advertisement

जया प्रदा
एक्ट्रेस जया प्रदा को भी अपने डांसिंग टैलेंट के लिए जाना जाता है. उनकी डांसिंग स्टाइल फैंस को काफी पसंद आती है. मुझे नौ लक्खा मंगा दे, डफली वाले जैसे कई गाने आज भी फैंस की जुबां पर हैं.

श्रीदेवी
एक्ट्रेस श्रीदेवी अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी यादें फैंस के दिलों में ताजा हैं. श्रीदेवी को इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है. मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस की एक्टिंग, डांसिंग सभी कुछ काफी फेमस हुआ. हवा हवाई, मेरे हाथों में, मेरी बिंदिया, मैं तेरी दुश्मन जैसे डांस सॉन्ग खूब हिट हैं.


शाहिद कपूर की बेटी मीशा ने लिखा दादी नीलिमा अजीम के लिए 'लव लेटर', फोटो वायरल

 

वैजयंती माला 
वैजयंतीमाला एक बेहतरीन डांसर हैं और बॉलीवुड में सेमी क्लासिकल डांस पेश करने वालों में से एक थीं. फिल्मों के अलावा,  भरत नाट्यम में वैजयंतीमाला का मैन फोकस था. फिल्में छोड़ने के बाद, वैजयंतीमाला ने अपने डांस करियर को जारी रखा. वैजंयतीमाला ने फिल्मों में भी एक से बढ़कर एक डांस सॉन्ग्स किए.

Advertisement

हेलेन
हेलेन को अपने डांस के लिए जाना जाता है. वो हिंदी सिनेमा की सबसे फेमस कैबरे डांसर्स में से एक हैं. उनके डांस नंबर की बात करें तो इस लिस्ट में ये मेरा दिल यार का, ये जुल्फ अगर, हम तुम्हारे हैं, मुंगड़ा, जीना कैसा हो प्यार बिना, शराब नहीं हूं मगर, निगाहों ने फेंका, नैन बेदर्दी छलिया, सागर को चूम चूम के आदि शामिल हैं. 

रियल लाइफ में इमली की ऑनस्क्रीन मां को पहचानना मुश्किल, देखें PHOTOS
 

हेमा मालिनी
हेमा मालिनी एक शानदार अदाकार होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं. वो ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं. तुम हसीन मैं जवां, Tha Thai Taka Thai, रामा रामा गजब, मेरी पायलिया गीत तेरे गाए, हां जब तक है जान, मेरी नजर है तुझ पे जैसे सॉन्ग्स में हेमा ने अपनी डांसिंग से फैंस को इम्प्रेस किया. 

गोविंदा - जॉनी लीवर 
गोविंदा के डांस का दीवान कौन नहीं है. उन्हें डांस करता देखकर आपके कदम भी नहीं रुक सकते. उन्होंने अपनी एक्ट‍िंग के साथ डांस परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री को नया मुकाम दिया है. ऐसे ही कम लोग जानते हैं अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस जॉनी लीवर एक अच्छे डांसर भी हैं. कई फिल्मों में लीड हीरो के साथ उनका डांसिंग टैलेंट देखने को मिला है.

Advertisement

नटराज गोपीकृष्ण
गोपीकृष्ण, डांसर, एक्टर औऱ कोरियोग्राफर थे. वो कथक डांस करते थे. उनका जन्म कथक डांसर्स फैमिली में हुआ. उन्होंने अपने डांस में कथकली और भरतनाट्यम के कई एलिमेंट को शामिल किया.

मीनाक्षी शेषाद्री
'मैं नाचूंगी' फिल्म इंतकाम के इस गाने में मीनाक्षी शेषाद्री ने अपनी डांसिंग और एक्सप्रेशन से फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई. उनकी डांसिंग के फैंस कायल हैं. बिन साजन झूला झुलु, शिव तांडव, पिया आ पिया, धक धक जिया करे जैसे गानों में एक्ट्रेस की डांसिंग स्किल्स छाई रहीं. 

जावेद जाफरी
जावेद जाफरी को वैसे तो अपनी कॉमेडी के लिए जाना जाता है. उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है. लेकिन उनका डांसिंग टैलेंट भी किसी से छुपा नहीं है. फिल्म मेरी जंग का गाना बोल बेबी बोल रॉक एंड रोल काफी चर्चा में रहा.

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन को इंडस्ट्री का ग्रीक गॉड कहा जाता है. उनकी फैन फॉलोइंग की तो क्या बात की जाए. ऋतिक की एक्टिंग, उनके लुक्स चर्चा में रहते हैं. और ऋतिक के डांस के तो फैंस कायल हैं. फिल्म धूम 2 में उनके डांस ने सुर्खियां बटोरी.

 

शाहिद कपूर
शाहिद कपूर इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं. एक्टिंग के साथ-साथ वो डांस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. शाहिद ने अपने करियर की शुरुआत बैक ग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. फिल्म ताल में वो बैक ग्राउंड में डांस करते दिखे थे.

Advertisement

टाइगर श्रॉफ 
टाइगर श्रॉफ को एक्शन हीरो के तौर पर जाना जाता है. लेकिन उनके डांस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. Whistle Baja से लकेर जय जय शिवशंकर तक गाने में उनके बेहतरीन डांस स्टेप्स देखने को मिले थे.
 


 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement