Advertisement

'सुपरस्टार की बेटी होने के नुकसान भी हैं', बोलीं आयरा खान, बताया जुनैद संग कैसा है रिश्ता

आयरा ने बताया कि एक सुपरस्टार की बेटी होने के नाते उन्हें स्कूल में कई तरह की परेशानि‍यां फेस करनी पड़ी थीं. उन्हें दोस्त बनाने में मुश्किलें हुई थी. पिता का स्टारडम लोगों को उनके पास लाता था. हालांकि इस वजह से वो कभी जजमेंट का शिकार नहीं हुईं. 

आमिर खान, आयरा खान आमिर खान, आयरा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

आमिर खान की तरह उनके बच्चे जुनैद खान और आयरा खान भी अपनी सोच को लेकर वोकल रहे हैं. हर नॉर्मल सिब्लिंग्स की तरह इन दोनों के बीच भी खूब फाइट्स हुई हैं. हाल ही में एक इंटरेक्शन के दौरान आयरा ने पिता आमिर और भाई जुनैद संग अपने बॉन्ड पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे आमिर शूट्स में बिजी होने के बावजूद उनकी स्कूल लाइफ पर पूरा ध्यान देते थे. 

Advertisement

आयरा ने साथ ही जिक्र किया कि एक सुपरस्टार की बेटी होने के नाते उन्हें स्कूल में कई परेशानी फेस करनी पड़ी थी. उन्हें दोस्त बनाने में मुश्किलें हुई थी. पिता का स्टारडम लोगों को उनके पास लाता था. हालांकि इस वजह से वो कभी जजमेंट का शिकार नहीं हुईं. 

भाई जुनैद संग कैसा है रिश्ता?

पीपल ऑफ इंडिया से बातचीत में आयरा ने बताया कि बचपन में वो हमेशा जानबूझकर उसका उल्टा करती थीं, जो भी जुनैद किया करते थे. आयरा ने भाई संग अपना बॉन्ड समझाते हुए कहा- मुझे नहीं पता कि सभी भाई-बहनों के साथ ऐसा होता है या नहीं, लेकिन मैं कुछ पहलुओं में बिल्कुल उनके जैसा बनना चाहती थी. जबकि कुछ पहलुओं में मुझे बिल्कुल उनसे उल्टा बिहेव करना होता था. उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड पसंद था. इसलिए मुझे मैनचेस्टर यूनाइटेड पसंद नहीं करना था.

Advertisement

इन चीजों में बदलाव तब आया जब जुनैद को आगे की पढ़ाई करने के लिए बाहर जाना पड़ा. इस फिजिकल दूरी ने उनके दिलों की दूरी को कम कर दिया था. आयरा बोलीं- हम हर दिन लड़ते रहे जब तक कि उसने स्कूल खत्म नहीं कर लिया. जब वो कॉलेज गया, तो उसे एक नई जिंदगी मिल गई, इसलिए उसने मुझे परेशान करना बंद कर दिया. फिर हम सही में बहुत करीब हो गए. ये एक बहुत बड़ा बदलाव था लेकिन ये मजेदार भी था.

पिता की वजह से हुई दोस्ती

इसी के साथ आयरा ने पिता आमिर के साथ अपने इक्वेशन पर बात की और बताया कि कैसे उन्हें शुरू में ही एहसास हो गया था कि वो एक सेलेब्रिटी की बेटी हैं. आयरा ने बताया कि आमिर की वजह से उनके साथ स्कूल में अलग तरह का व्यवहार हुआ. वो बोलीं- मुझे नहीं लगता कि किसी ने मुझे जज किया होगा. लेकिन, हां लोग मुझसे दोस्ती करना चाहते थे क्योंकि वो ये जानने के लिए एक्साइटेड रहते थे कि मेरे पिता कौन हैं.

आमिर को प्रोटेक्टिव फादर बताते हुए आयरा ने कहा कि वो मुझे कभी स्विम नहीं करने देते थे. वो मुझे समंदर में कमर तक पानी में जाने नहीं देते थे. मैं 3 साल की उम्र से तैर रही हूं. सिर्फ इसलिए कि वो तैर नहीं सकते तो वो ऐसे बिहेव करते थे. जैसे कभी किया ही नहीं. लेकिन वो एक बहुत ही प्रोटेक्टिव फादर थे.
 
आमिर कह चुके हैं कि उन्हें इस बात का गिल्ट है कि वो अपने बच्चों का ज्यादा साथ नहीं दे सके. वो अक्सर शूट में बिजी रहे, जिस वजह से बच्चों से दूरी बढ़ती गई. आयरा ने बताया कि भले ही वो काम में बिजी रहे लेकिन हमारी अपडेट्स जरूर लीं. आयरा बोलीं कि वो ट्रैवल करते थे और शूटिंग पर रहते थे, और मैं अपनी मां के साथ रहती थी. लेकिन वो हमेशा चेक करते थे कि स्कूल में कोई मुझे परेशान तो नहीं कर रहा या सब ठीक तो नहीं है. हम बहुत सारे बोर्ड गेम खेलते थे और हम बहुत कम्पेटीटिव थे. हम तीनों- जुनैद, पापा और मैं, कोविड के दौरान, हमने एक साथ बहुत समय बिताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement