Advertisement

आयरा खान ने चलाई बाइक, खाई आइस्क्रीम, बोलीं- 25 Kmh की स्पीड से ज्यादा जाती ही नहीं

नुपुर ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें आयरा खान बाइक चला रही हैं. नुपुर, आयरा खान से पूछते हैं कि हम कहां जा रहे हैं? आयरा खान कहती हैं कि आइस्क्रीम खाने हम डेट पर जा रहे हैं. नुपुर कहते हैं कि क्या यह आइस्क्रीम डेट होने वाली है?

आयरा खान आयरा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST
  • नुपुर को डेट कर रही हैं आयरा
  • बर्थडे पर पहनी थी बिकिनी, हुई थीं ट्रोल
  • आयरा ने की बाइक राइड

एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट्स और वीडियोज अपलोड करती हैं. बुधवार के दिन दोनों कपल डेट पर गए. इस दौरान का वीडियो और फोटो नुपुर शिखरे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. नुपुर की इस वीडियो को आयरा खान ने री-पोस्ट करते हुए फैन्स को बताया कि वह बॉयफ्रेंड के साथ बाइक राइड करके आई हैं. 

Advertisement

नुपुर ने शेयर किया वीडियो
नुपुर ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें आयरा खान बाइक चला रही हैं. नुपुर, आयरा खान से पूछते हैं कि हम कहां जा रहे हैं? आयरा खान कहती हैं कि आइस्क्रीम खाने हम डेट पर जा रहे हैं. नुपुर कहते हैं कि क्या यह आइस्क्रीम डेट होने वाली है? नुपुर के इस वीडियो को री-पोस्ट करते हुए आयरा खान लिखती हैं कि मैं 25 किलो प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर जाती ही नहीं हूं और मेरी इस बात का बहुत ज्यादा मजाक उड़ाया जाता है. 

नुपुर एक फोटो शेयर करते हैं, जिसमें आयरा खान आइस्क्रीम खाते हुए कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. नुपुर कैप्शन में लिखते हैं कि इसने मेरी आइस्क्रीम खा ली. बता दें कि पिछले साल ही आयरा खान ने नुपुर शिखरे संग अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था. दोनों ने प्रॉमिस डे पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि हम दोनों ने एक-दूसरे का साथ हमेशा-हमेशा निभाने का वादा किया है.

Advertisement

आमिर खान की बेटी Ira Khan का हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब, फिर शेयर की बिकिनी फोटोज

दोनों ही अक्सर एक-दूसरे संग पोस्ट शेयर करते नजर आते हैं. दोनों ही परिवार संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. आयरा खान और नुपुर शिखरे पिछले साल क्रिसमस पर जर्मनी साथ वेकेशन के लिए गए थे. आमिर खान की तरह आयरा खान बिल्कुल नहीं हैं. वह एक्टिंग की दुनिया से दूरी रखना चाहती हैं. उनकी दिलचस्पी डायरेक्शन में है. हाल ही में आयरा खान ने एक प्ले डायरेक्ट किया है. इसमें इनके भाई जुनैद कान ने एक अहम रोल निभाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement