Advertisement

Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान को गए बीते 2 साल, बेटे बाबिल को सता रही यादें, लिखा इमोशनल नोट

Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान के बेटे बाबिल अपने पिता को रोज याद करते हैं. वे पिता संग जुड़े अपने एक्सपीरियंस फैंस संग साझा करते रहते हैं. आज जब इरफान खान को गुजरे हुए 2 साल हो चुके हैं तो बेटे बाबिल काफी इमोशनल हैं. उन्होंने अपनी एक फैमिली फोटो शेयर की है और पिता को याद किया है.

इरफान खान संग बाबिल खान इरफान खान संग बाबिल खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • इरफान खान को गुजरे 2 साल हुए पूरे
  • बेटे बाबिल ने शेयर की पिता के नाम पोएम

Irrfan Khan Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की याद फैंस को आज भी सताती है. एक्टर ने अपने दो दशक के करियर में एक से बढ़कर एक रोल्स किए और दुनियाभर में नाम कमाया. इरफान का जिस समय निधन हुआ वे अपने करियर की पीक पर थे. लेकिन होनी को भला कौन टाल सकता है. एक्टर के जाने के बाद उनके परिवार पर भी बड़ी मुसीबत आ गई. इरफान के बेटे बाबिल अपने पिता को रोज याद करते हैं. वे पिता संग जुड़े अपने एक्सपीरियंस फैंस संग साझा करते रहते हैं. आज जब इरफान खान को गुजरे हुए 2 साल हो चुके हैं तो बेटे बाबिल काफी इमोशनल हैं. उन्होंने इरफान की एक फोटो शेयर की है और पिता को याद किया है.

Advertisement

बेटे ने शेयर की इरफान की रेयर फोटो

बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनके पिता इरफान खान और मां सुतापा सिकदर नजर आ रहे हैं. दोनों किसी लेक पर बोटिंग का मजा ले रहे हैं. फोटो बेहद प्यारी है और इरफान के फैन को इमोशनल कर देगी. इसी के साथ बेटे बाबिल ने लिखा जिसे फैंस संग शेयर किया है. इसमें वे अपने पिता को याद कर रहे हैं. वे उन दिनों को याद कर रहे है जब वे नॉर्वे में लाइट डांस देखने के लिए पिता के साथ गए थे. उस समय उनके पिता ने जो परफ्यूम लगाया था वे उसकी महक को याद कर रहे हैं. वे उस दौरान के एक-एक पल को याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने पिता की यादों से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. और वे ऐसा करना भी नहीं चाहते.

Advertisement
वाइफ सुतापा संग इरफान खान

उन्होंने इसके अलावा अपने पिता के नाम एक पोएम भी लिखी है जिसमें वे पिता संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात कर रहे हैं. बाबिल का कहना है कि उनके पिता उनके खयालों में अब भी सांसे लेते हैं. उनके पिता साइलेंस को एक्सप्लोर करते थे. अपने पिता की इस खास बात को भी वे मिस करते हैं. बाबिल का ये इमोशनल नोट आपको भी इमोशनल कर देगा. एक्टर आमतौर पर सोशल मीडिया के जरिए पिता से जुड़ी कोई ना कोई याद जरूर साझा करते हैं.

बाबिल का इरफान खान के नाम पोस्ट

अंतिम वक्त में बाबिल ने पूछा था इरफान से ऐसा सवाल कि एक्टर हो गए थे इमोशनल, कहा था सॉरी

बाबिल करने जा रहे एक्टिंग डेब्यू

इरफान खान का 20 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया था. एक्टर ब्रेन संबंधी एक दुर्लभ बीमारी के शिकार हो गए थे और 53 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान की फैमिली के लिए उसके बाद से सफर आसान नहीं रहा. अब इरफान के बेटे बाबिल फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं. वे भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने की तैयारी में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement