
7 जुलाई को 98 वर्ष की उम्र में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहनेवालों के बीच गम का माहौल बना रहा. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनकी घर गए थे. अब इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने दिलीप कुमार को याद कर उनके नाम एक इमोशनल नोट साझा किया है.
बाबिल ने लिखा- 'मैं फार्महाउस में था 'Qala' की तैयारी कर रहा था जब मुझे ये खबर मिली, मुझे खुद पर शर्म आ रही थी कि मैं उस शख्स से समय रहते नहीं मिल पाया जिन्होंने मुझे और बाबा (इरफान खान) को हमेशा से प्रेरित किया है. मेरे पास कोई टेली कम्युनिकेशन नेटवर्क नहीं था और खबर सुनते ही मैं मास्टर को श्रद्धांजलि देने मुंबई निकल पड़ा.'
दिलीप कुमार का अधूरा सपना, प्रोड्यूस की फिल्म, कभी नहीं हुई रिलीज
बताया पहली दफा दिलीप कुमार से प्यार कब हुआ
'बाबा दिलीप कुमार को हमेशा चौंक जाते थे और मेरा यकीन मानिए, ऐसे बहुत कम मौके रहे हैं जब किसी चीज ने बाबा को चौंकाया है. महान दिलीप साब उनमें से एक थे जिन्होंने अपने चार्म से उनसे ये मांग किया करते थे. मुझे याद है दिलीप साब से मैं जब पहली बार प्यार में पड़ा था, वो 'अंदाज' था. टूटे ना दिल टूटे ना गाने में दिलीप साब ने जिस गंभीर भाव से उसे पेश किया, मुझे पता चल गया कि मुझे उनसे प्यार हो गया था.'
जब दिलीप कुमार ने ठुकराई 7 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली हॉलीवुड फिल्म
बाबिल ने दुआ की 'जहां भी रहें सुरक्षित और सुकून में रहें'
'मैं आभारी हूं कि हमारे परिवार को उनके काम से मंत्रमुग्ध होने का मौका मिला. बहुत बहुत धन्यवाद दिलीप साब, आप समय से बहुत आगे थे. जब हमें उनकी साइन की हुई ऑटोबायोग्राफी मिली तो बाबा और मैं बहुत खुश थे. इस किताब के पन्नों को छूकर जो एहसास होता है वो मैं बयां नहीं कर सकता. दुआ करता हूं कि आपकी रूह उस दुनिया में सफर करे जिसकी आपने ख्वाहिश की, जब शोहरत और दौलत एक भ्रम के रूप में साफ हो गया और विकास का असली मकसद आपके अस्तित्व में आने लगा. आपका ये सफर सुरक्षित और सुकून भरा हो. अभिनय की कला में ईमानदारी के योगदान के लिए तहे दिल से शुक्रिया. अब मैं बस रोना नहीं चाहता हूं.'