Advertisement

अनुराग कश्यप के सपोर्ट में इरफान के बेटे बाबिल का बेबाक बयान, पोस्ट शेयर कर कहा ये

बाब‍िल ने पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मुस्कुराइए अनुराग सर, मैं जानता हूं कि आप सब इसके लिए मुझसे नफरत करने वाले हैं लेक‍िन अगर कुछ गलत लग रहा है तो मुझे खड़ा होना ही पड़ेगा. कमेंट में बहुत सारे लोग ये कह रहे हैं कि अगर लड़की सही हुई तो. मैं अपनी जजमेंट पर भरोसा कर रहा हूं, अगर मैं गलत हूं तो मैं अपने शब्दों की जिम्मेदारी लेता हूं'.

बाब‍िल-अनुराग कश्यप बाब‍िल-अनुराग कश्यप
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर लगातार सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं. जहां एक ओर कंगना रनौत, रूपा गांगुली डायरेक्टर को सजा देने की मांग कर रही हैं वहीं दूसरी ओर कई सेलेब्स अनुराग का सपोर्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब दिवंगत अभ‍िनेता इरफान खान के बेटे बा‍बिल का नाम भी जुड़ गया है. बाब‍िल ने हाल ही में सोशल मीड‍िया पर एक पोस्ट के जर‍िए अनुराग पर आरोप लगाने के लिए मीटू कैंपेन की मदद लेने की निंदा की है.   

Advertisement

बाब‍िल ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'मुस्कुराइए अनुराग सर, मैं जानता हूं कि आप सब इसके लिए मुझसे नफरत करने वाले हैं लेक‍िन अगर कुछ गलत लग रहा है तो मुझे खड़ा होना ही पड़ेगा. कमेंट में बहुत सारे लोग ये कह रहे हैं कि अगर लड़की सही हुई तो. मैं अपनी जजमेंट पर भरोसा कर रहा हूं, अगर मैं गलत हूं तो मैं अपने शब्दों की जिम्मेदारी लेता हूं'. 

अब आते हैं उनके पोस्ट पर जो बाब‍िल ने साझा किए हैं. वे लिखते हैं- 'पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को बराबरी देने को लेकर प्रेरित करने वाले व्यक्त‍ि के ख‍िलाफ #metoo जैसे आंदोलन का दुरुपयोग शर्म की बात है. अभी हम ऐसे समय में हैं जहां सच को जाहिर किए बिना 'सच' का निर्माण करना आसान बात है. प्रार्थना करता हूं कि हम विकसित हों. मुद्दा ये है कि #metoo जैसे आंदोलन के जर‍िए निराधार आरोप लगाकर इसकी विश्वनीयता धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी जिससे क‍ि जरूरतमंद महिलाएं अंधेरे में रह जाएंगी, यह दुख की बात है'.

Advertisement

अनुराग के समर्थन में उनकी एक्स-वाइफ्स

बाब‍िल की इस बात का कई लोग कटाक्ष भी कर रहे हैं वहीं कुछ उन्हें सही बता रहे हैं. गौरतलब है कि अनुराग कश्यप पर पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. जवाब में अनुराग कश्यप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. अनुराग की पूर्व पत्न‍ियां आरती बजाज और कल्क‍ि केकलां भी उनका साथ दे रही हैं. 

वहीं बात करें बाब‍िल की तो वे लंदन रवाना हो चुके हैं. उन्होंने एयरपोर्ट से अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर कर इमोशल पोस्ट लिखा. 'आपने (पापा इरफान) मुझे मां का ख्याल रखने को कहा था लेक‍िन उन्होंने आपकी ही तरह हमारा ख्याल रखा. उम्मीद करता हूं कि मैं आपको घूमने के लिए पूरी दुनिया दूंगा और वह सब कुछ जो आप सोचती हैं. मेरे लिए अयान और आपके सिवा अब जीने की कोई और वजह नहीं है'.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement