Advertisement

अंग्रेजी मीडियम के शूट से इरफान का वीडियो वायरल, ऐसे किया करते थे मस्ती

एक्टर दीपक डोबरियाल ने अपने इंस्टाग्राम पर इरफान खान का एक पुराना वीडियो शेयर किया. ये वीडियो इरफान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के शूट का है, जिसमें इरफान खान हंसते दिख रहे हैं. वीडियो में इरफान खान, कीकू शारदा, दीपक डोबरियाल और फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया साथ बैठे हुए हैं.

इरफान खान, दीपक डोबरियाल, किकू शारदा और होमी अदजानिया इरफान खान, दीपक डोबरियाल, किकू शारदा और होमी अदजानिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

बॉलीवुड के सबसे टैलंटेड और लैजेंड्री एक्टर्स में एक इरफान खान ने दुनिया को भले ही अलविदा कह दिया है लेकिन उनकी यादें आज भी उनके चाहने वालों के जहन में जिंदा हैं. इरफान के फैमिली मेंबर और इंडस्ट्री के उनके दोस्त अक्सर उनके पुराने वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में इरफान के अजीज को-एक्टर रहे दीपक डोबिरयाल ने उनका एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

Advertisement

एक्टर दीपक डोबरियाल ने अपने इंस्टाग्राम पर इरफान खान का एक पुराना वीडियो शेयर किया. ये वीडियो इरफान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के शूट का है, जिसमें इरफान खान हंसते दिख रहे हैं. वीडियो में इरफान खान, कीकू शारदा, दीपक डोबरियाल और फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया साथ बैठे हुए हैं. सभी सीन शूट करने की कोशिश कर रहे हैं और साथ ही मस्ती-मजाक भी चल रहा है, जिसके चलते इरफान और बाकी सभी की हंसी नहीं रुक रही है.

इस हंसी को देखकर फैंस को एक बार फिर से इरफान की यादें फैन्स के लिए ताजा हो गई हैं. वीडियो शेयर करते हुए दीपक डोबरियाल ने लिखा, 'ये जिंदा लम्हे.' इस वीडियो पर कई फैन्स ने कमेंट किया है. कुछ फैन्स ने इसे अपना फेवरेट सीन बताया तो कुछ ने कहा कि वह बार बार इस वीडियो को देख रहे हैं. 

Advertisement

 

बेटे ने शेयर किया था गाना गाते हुए वीडियो

इससे पहले इरफान के बड़े बेटे बाबिल खान ने पिता और मां सुतापा सिकदर का इमोशनल कर देने वाला एक पुराना वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो 'मेरा साया साथ होगा' सॉन्ग गाते नजर आ रहे थे. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरा साया कि तेरा साया? वो अपनी मां को ड्रॉप करने एयरपोर्ट गए थे. ये वीडियो भी अंग्रेजी मीडियम के शूट के दिनों का था.

बता दें कि 53 साल की उम्र में इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनका निधन 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ था. वह कोलन इन्फेक्शन को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे. साथ ही दो सालों से न्यूरो इंडोक्राइन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement