Advertisement

भोजपुरी फिल्मों में ट्राई क्यों नहीं करते? इरफान के बेटे Babil Khan ने दिया ये जवाब

असल में बाबिल खान की नई फोटो देखने के बाद एक फैन उन्हें भोजपुरी फिल्मों में काम करने के लिए कह दिया है. बाबिल भी शायद इस सवाल के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन उन्होंने यूजर की बात का जवाब जरूर दिया है.

बाबिल खान  बाबिल खान 
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • बाबिल की फोटो पर फैन का मजेदार कमेंट
  • स्टार किड ने दिया जवाब
  • बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं बाबिल खान

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रहे इरफान खान के बेटे बाबिल सोशल मीडिया स्टार हैं. बाबिल खान अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं. उनकी तस्वीरों की चर्चा भी खूब होती है. अब बाबिल खान अपनी एक नई फोटो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बाबिल की फोटो अच्छी है ही, लेकिन उसपर आए कमेंट सबका ध्यान खींच रहे हैं.

बाबिल की फोटो पर फैन का मजेदार कमेंट

Advertisement

असल में बाबिल खान की नई फोटो देखने के बाद एक फैन उन्हें भोजपुरी फिल्मों में काम करने के लिए कह दिया है. बाबिल भी शायद इस सवाल के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन उन्होंने यूजर की बात का जवाब जरूर दिया है. बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी शेयर की. सेल्फी में वह कार में बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में बाबिल खान ने अपने होंठों को लेकर एक बात की.

Satyamev Jayate 2 Leaked Online: जॉन अब्राहम को झटका, सत्यमेव जयते 2 हुई ऑनलाइन लीक

स्टार किड ने दिया ये जवाब

बाबिल खान के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'इतने खूबसूरत नौजवान हो, भोजपुरी फिल्मों में ट्राई क्यूं नहीं करते?' यह कमेंट काफी वायरल हो रहा है. अन्य यूजर्स को तो ये कमेंट पसंद आया ही. साथ ही बाबिल को भी इसपर हंसी आ गई. उन्होंने यूजर के इस कमेंट पर हंसते हुए रिऐक्ट किया और लाफिंग इमोजी शेयर किए.

Advertisement

बाबिल खान की इस फोटो पर और भी यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर यह जानना चाहते हैं कि बाबिल की डेब्यू फिल्म 'कला' आखिर कब आएगी. कमेंट सेक्शन में ही बाबिल ने बताया है कि ऐसा जल्द होगा. फिल्म 'कला' बाबिल खान के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. इस फिल्म का प्रोडक्शन अनुष्का शर्मा कर रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement