
आर्यन खान की गर्लफ्रेंड! इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं आर्यन खान! प्यार में हैं आर्यन खान? जैसे ही शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन की फोटो पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान के साथ वायरल हुई, हर किसी ने अपना-अपना अंदाजा लगाना शुरू कर दिया. आर्यन खान के डेटिंग की खबरों ने देखते-देखते ही तूल पकड़ लिया. लेकिन सच क्या है? एक्ट्रेस सादिया ने खुद सबके सामने इस बात का इजहार किया. सादिया ने बताया कि वो आर्यन को डेट कर रही हैं या नहीं!
आर्यन के लाइफ में प्यार की एंट्री!
नए साल पर जैसे ही पाकिस्तानी मॉडल-एक्टर सादिया खान के साथ आर्यन खान की तस्वीरें वायरल हुई, हर किसी को यही लगा कि आर्यन, सादिया को डेट कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी. सादिया और आर्यन की मुलाकात दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुई थी. अफवाहों को तूल मिलता देख सादिया ने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है. दोनों डेट नहीं कर रहे हैं. वही एक्ट्रेस ने हैरानी भी जताई कि कैसे एक तस्वीर की वजह से इतनी जल्दी बेकार की बातें पकने लगती हैं.
UAE पब्लिकेशन सिटी टाइम्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा- ये बहुत अजीब है कि कैसे पूरी सच्चाई जाने बिना लोग मेरे और आर्यन के बारे में इस तरह की बातें कर रहे हैं. सिर्फ तस्वीर देख कर ही लोग ऐसा कैसे कह सकते हैं. इस तरह की खबरों को फैलाने पर कोई तो लिमिट होनी चाहिए.
आर्यन के बारे में ना फैलाएं ऐसी अफवाह
अपनी और आर्यन की मुलाकात की डिटेल्स देते हुए सादिया ने कहा- हम लोग नए साल की सेलिब्रेशन पर मिले थे. फोटो क्लिक करवाने से पहले थोड़ी सी बातचीत की थी. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम लोग डेट कर रहे हैं. मैं अकेली नहीं थी, जिसने आर्यन के साथ फोटो क्लिक करवाई हो. वहां बहुत सारे लोग थे, जिन्होंने आर्यन के साथ फोटोज क्लिक करवाई और अपलोड भी की, लेकिन पता नहीं क्यों वायरल सिर्फ मेरी ही हुई.
डेटिंग की सभी खबरों को अफवाह बताते हुए सादिया ने इसे बेसलेस और बकवास कहा. सादिया ने कहा आर्यन बहुत स्वीट और बहुत अच्छे इंसान हैं. आर्यन एक वेल-बिहेव्ड इंसान हैं, उनके बारे में इस तरह की अफवाह फैलाना गलत है. सादिया को उनके पाकिस्तानी शो खुदा और मोहब्बत के लिए जाना जाता है.