
कांतारा फिल्म से ऋषभ शेट्टी ने कामयाबी के नए झंडे गाड़े हैं. ऋषभ शेट्टी की फिल्म को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है. कांतारा के ब्लॉकबस्टर होने के बाद ऋषभ शेट्टी की पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ गई है. ऋषभ शेट्टी ने अब साथउ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
रश्मिका मंदाना के बारे में क्या बोले ऋषभ शेट्टी?
ऋषभ शेट्टी ने Gulte.com संग अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वो रश्मिका मंदाना संग काम करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं. ऋषभ शेट्टी से उनके एक इंटरव्यू में पूछा गया कि साउथ एक्ट्रेस में से वो सामंथा रुथ प्रभु, रश्मिका मंदाना, कीर्ति सुरेश और साई पल्लवी में से किसके साथ काम करना पसंद करेंगे?
इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया- मैं अपनी स्क्रिप्ट पूरी करने के बाद ही अपने एक्टर्स चुनता हूं. मैं न्यूकमर्स के साथ काम करने को ज्यादा अहमियत देता हूं, क्योंकि उनमें कोई बैरियर नहीं होता है. इन एक्टर्स को मैं पसंद नहीं करता हूं (मैं एक्टर्स को स्क्रिप्ट लिखने के बाद चुनता हूं और मुझे इस टाइप की एक्ट्रेस पसंद नहीं हैं).
ऋषभ शेट्टी ने किसी भी एक्ट्रेस का नाम लिए बगैर कहा, ‘मुझे वो पसंद नहीं लेकिन मुझे साई पल्लवी और सामंथा का काम पसंद है. अब ऋषभ शेट्टी के ऐसा कहने का क्या मतलब है ये तो वही बता सकते हैं, लेकिन इतना तो साफ हो गया है कि उन्हें रश्मिका मंदाना के साथ काम करने में इंटरेस्ट नहीं है.
कांतारा का क्लाइमैक्स शूट करने में ऋषभ शेट्टी को हुई थी मुश्किल
ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में अपनी फिल्म कांतारा को लेकर भी एक खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म का क्लाइमैक्स सीन काफी मुश्किल था. एक्टर ने कहा था कि शूटिंग के दौरान उनके दोनों कंधे डिस्लोकेट हो गए थे. लेकिन उन्होंने फिर भी काम जारी रखा था.
ऋषभ शेट्टी ने कहा था- उस सीन की रिहर्सल करते समय मेरे कंधे में परेशानी थी. 360 डिग्री शॉट के दौरान मेरा कंधा अपनी जगह से हिल गया था. अगले दिन एक और सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान मेरा दूसरा कंधा भी डिस्लोकेट हो गया. मेरे दोनों कंधे डिस्लोकेट हो गए थे, लेकिन मैंने शूटिंग जारी रखी.' ऋषभ शेट्टी की ये बात सुनकर तो उनकी तारीफ करना बनता है बॉस.