Advertisement

क्या तीसरी बार मां बनने वाली हैं Kareena Kapoor? वायरल फोटो में दिखा 'बेबी बंप', यूजर्स पूछ रहे ये सवाल

करीना कपूर की वायरल फोटो देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि करीना तीसरी बार मां बनने वाली हैं और तस्वीर में उनका बेबी बंप दिख रहा है, जिसे वो ब्लैक टॉम में छिपा नहीं पाईं. क्या आपने देखा करीना का वायरल फोटो?

करीना कपूर खान और सैफ अली खान करीना कपूर खान और सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा करीना कपूर खान अपनी पूरी फैमिली संग बीते कुछ दिनों से लंदन वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. करीना अपने ड्रीम वेकेशन को अपने डार्लिंग हसबैंड सैफ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर और जेह संग अपने खूबसूरत फैमिली टाइम को यादगार बना रही हैं. स्टार कपल के वेकेशन की कई तस्वीरें फैंस के दिलों को जीत रही हैं. लेकिन हॉलिडे से सैफ और करीना की एक अनसीन तस्वीर एक खास वजह से चर्चा में बनी हुई है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर इस फोटो में हैरानी की बात क्या है?

Advertisement

क्यों वायरल हो रही करीना की फोटो?

करीना कपूर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तो अपने वेकेशन की तस्वीरें लगातार साझा कर रही हैं. इनपर फैंस अपना प्यार भी लुटा रहे हैं. लेकिन करीना के फैन पेज पर अब उनकी और सैफ की एक अनसीन तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके सामने आते ही करीना के तीसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबरें सुर्खियों में आ गई हैं. 

 

क्या प्रेग्नेंट हैं करीना?

वायरल फोटो में करीना कपूर ब्लैक कलर के टैंक टॉप में नजर आ रही हैं. करीना ने स्लिंग बैग कैरी किया है. न्यूड मेकअप और हाफ टाई हेयर में करीना सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. लेकिन फैंस की नजरें तो करीना के टमी पर टिक गई हैं. करीना के टमी को फैंस बेबी बंप बता रहे हैं. करीना की तस्वीर देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि वह तीसरी बार मां बनने वाली हैं और तस्वीर में उनका बेबी बंप दिख रहा है, जिसे वो ब्लैक टॉप में छिपा नहीं पाईं. वहीं, कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि करीना की ये तस्वीर पुरानी है.

Advertisement

यूजर्स करीना से पूछ रहे ये सवाल?

करीना की वायरल फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया- करीना प्रेग्नेंट हैं. ब्लैक आउटफिट में उनकी बेली छिप नहीं पाई. तस्वीर पर कमेंट करके एक यूजर ने पूछा- क्या करीना फिर से प्रेग्नेंट हैं?

 

 

एक यूजर ने तो तस्वीर के कमेंट सेक्शन में करीना को टैग करके ही पूछ लिया है कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं. करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स जहां कपल के लिए अपनी खुशी और एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग हैरानी भी जता रहे हैं. 

वायरल तस्वीर में करीना का बेबी बंप देखने बाद तो कई यूजर्स का दावा है कि करीना सच में प्रेग्नेंट हैं, क्योंकि उन्होंने वेकेशन से अपनी जितनी भी तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें अपने पेट को छिपाने की कोशिश की है. अब क्या करीना कपूर तीसरी बार वाकई में मां बनने वाली हैं या फिर एक्ट्रेस की ये तस्वीर पुरानी है. इस राज से तो अब करीना ही पर्दा उठा सकती हैं. अब देखते हैं कि करीना अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर किस तरह रिएक्ट करती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement