Advertisement

क्या न्यूयॉर्क छोड़ रहीं Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan? पोस्ट में दिया हिंट

सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में एक मूविंग ट्रक की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. ट्रक पर लिखा है- फिक्र नहीं करें. अगर आप न्यूयॉर्क छोड़ भी देंगे, तब भी आप हमेशा एक न्यूयॉर्कर ही रहेंगे. सुहाना ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में कुछ लिखा तो नहीं है, लेकिन एक दिल टूटने वाली इमोजी लगाई है. 

सुहाना खान सुहाना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • सुहाना खान की न्यू पोस्ट वायरल
  • न्यूयॉर्क छोड़ने की ओर इशारा कर रही सुहाना की पोस्ट

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इंटरनेट सेंसेशन हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुहाना की बड़ी फैन फॉलोइंग है. यही वजह है कि उनके हर पोस्ट पर फैंस की नजरें टिकी रहती हैं. सुहाना के ज्यादातर पोस्ट इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. अब शाहरुख की बेटी का नया पोस्ट भी खूब चर्चा में बना हुआ है. 

न्यूयॉर्क छोड़ रहीं सुहाना खान!

Advertisement

दरअसल, शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान बीते लंबे समय से न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं. लेकिन उनकी नई पोस्ट अब उनके न्यूयॉर्क छोड़ने की ओर इशारा कर रही है. 

सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में एक मूविंग ट्रक की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. ट्रक पर लिखा है- फिक्र नहीं करें. अगर आप न्यूयॉर्क छोड़ भी देंगे, तब भी आप हमेशा एक न्यूयॉर्कर ही रहेंगे. सुहाना ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में कुछ लिखा तो नहीं है, लेकिन एक दिल टूटने वाली इमोजी लगाई है. 

पावर कपल प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस हैं करोड़ों के मालिक, Networth जानकर रह जाएंगे दंग 

Pooja Hegde ने मालदीव में लिए Scuba Diving के मजे, व्हाइट मोनोकनी में समंदर के अंदर दिए पोज 

सुहाना की पोस्ट पर फैंस और फ्रेंड्स का खास रिएक्शन 
सुहाना खान की इस पोस्ट पर उनके फैंस समेत उनके फ्रेंड्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. सुहाना के एक फ्रेंड ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया- आप बहुत अमेजिंग चीजें करेंगी. एक दूसरे यूजर ने लिखा- गुड लक गर्ल. वहीं उनकी एक फ्रेंड उनके न्यूयॉर्क छोड़ने पर उदास है. उन्होंने कमेंट किया- मैं इसे एक्सेप्ट नहीं करना चाहती हूं. कमेंट के  साथ उन्होंने रोने वाली इमोजी भी लगाई है. 

Advertisement

सुहाना की पोस्ट और उनके फ्रेंड्स के कमेंट्स इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि वो अब न्यूयॉर्क छोड़कर वापस इंडिया लौट रही हैं. 

सुहाना खान इंस्टाग्राम पोस्ट कमेंट्स

न्यूयॉर्क से सुहाना को है अटैचमेंट

सुहाना खान साल 2019 से न्यूयॉर्क में हैं. वह वहां अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. सुहाना अक्सर ही न्यूयॉर्क सिटी से अपने दोस्तों संग मस्ती करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं. न्यूयॉर्क की सड़कों पर दोस्तों संग घूमना हो या फिर अपार्टमेंट में वक्त बिताना, सुहाना ने न्यूयॉर्क में बिताए गए अपने हर स्पेशल मोमेंट को फैंस के साथ शेयर किया है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement