Advertisement

'हीरो से अकेले मिलने आना', नहीं मानी डिमांड तो एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को फिल्म से निकाला

ईशा ने कहा कि वह एक डॉक्टर परिवार से आती हैं. उन्होंने मॉडलिंग को बतौर करियर देखा, वह भी केवल पॉकेट मनी के लिए. कॉलेज के दिनों से ही ईशा मॉडलिंग कर रही हैं.

ईशा कोप्पिकर ईशा कोप्पिकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकीं ईशा
  • 'कंपनी' फिल्म के सॉन्ग 'खल्लास' से किया था डेब्यू
  • करियर को हुए 20 साल

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर डेब्यू सॉन्ग 'खल्लास' से बेहद पॉपुलर हुई थीं. साल 2002 में फिल्म 'कंपनी' से इन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद से ही ईशा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ईशा ने कई हिट फिल्में दीं, लेकिन एक्ट्रेस के मन में फिर भी एक मलाल रह गया है. उनका मानना है कि उन्होंने इंडस्ट्री में वह फेम हासिल नहीं की, जिसके वह काबिल थीं. बड़े पर्दे से ईशा काफी लंबे समय से दूर हैं. हालांकि, कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट्स में ईशा नजर आ चुकी हैं, लेकिन अपना जादू दर्शकों पर वह उस तरह नहीं दिखा पाईं, जिस तरह उन्होंने डेब्यू फिल्म से दिखाया था. 

Advertisement

ईशा ने बयां किया किस्सा
हाल ही में ई-टाइम्स संग बातचीत में ईशा ने अपनी पर्सनल लाइफ, स्ट्रगल और कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की. ईशा ने कहा कि वह एक डॉक्टर परिवार से आती हैं. उन्होंने मॉडलिंग को बतौर करियर देखा, वह भी केवल पॉकेट मनी के लिए. कॉलेज के दिनों से ही ईशा मॉडलिंग कर रही हैं. यह भी अपने साथ 'आउटसाइडर' का टैग लेकर आई थीं. नेपोटिज्म से लेकर कास्टिंग काउच का शिकार ईशा भी चुकी हैं. 

ईशा ने कास्टिंग काउच का किस्सा याद करते हुए कहा, "साल 2000 में एक जाने-माने प्रोड्यूसर ने उन्हें फोन करके कहा कि उन्हें हीरो से मिलना पड़ेगा, जिससे वह उनकी गुड बुक्स में आ सकें. वह नहीं जान पा रही थीं कि आखिर प्रोड्यूसर किस ओर इशारा कर रहे हैं. उन्होंने तुरंत हीरो को फोन लगाया और हीरो ने उनसे अकेले मिलने आने के लिए कहा." ईशा कहती हैं कि मुझे पता ही नहीं चल रहा था कि वह वो कहना क्या चाहते हैं.

Advertisement

हीरो से बात करने के बाद मैंने प्रोड्यूसर को फोन किया और कहा कि मैं यहां अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाना चाहती हूं. मेरे पास अच्छे लुक्स भी हैं. अगर टैलेंट के दम पर काम दे सकते हैं तो दें. कुछ समय बाद मुझे पता चला कि मैंने हीरो से मिलने से इनकार कर दिया, इसलिए मुझे फिल्म से निकाल दिया. 

Isha Koppikar को अच्छे प्रोजेक्ट ऑफर होने का इंतजार, वेब शोज में आएंगी नजर

ईशा का कहना है कि उन्होंने कभी भी अपने करियर से कॉम्प्रोमाइज नहीं किया. मुझे सपोर्टिंग रोल्स करने पड़े. कुछ छोटे रोल्स भी किए, लेकिन लीड रोल नहीं कर पाई. जिस फेम के मैं काबिल थी, मुझे वह इंडस्ट्री में मिली ही नहीं. ईशा का मानना है कि कोई भी व्यक्ति आपको उन चीजों के लिए फोर्स नहीं कर सकता, जब तक आप खुद न करना चाहें. आप पर निर्भर करता है कि आप फिल्म का हिस्सा अपने टैलेंट के दम पर बनना चाहते हैं या फिर किसी और चीज को करके बनना चाहते हैं. आजकल फीमेल एक्टर्स शेल्फ लाइफ को साथ लेकर नहीं आती हैं. अपने अंदर टैलेंट लेकर आती हैं. मुझे देखकर हैरानी होती है कि फिल्म इंडस्ट्री पिछले 20 सालों में कितनी बदल गई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement