Advertisement

'रणवीर सिंह की डॉन 3 में करना चाहता हूं काम, फरहान को किया कॉल', बोले राजेश खट्टर

राजेश खट्टर शाहरुख खान स्टारर डॉन 2 का भी हिस्सा रहे थे. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में, जब हमने उनसे पूछा कि क्या वो डॉन 3 का हिस्सा बनना चाहेंगे, तो खट्टर ने कहा, ''हालांकि डॉन 2 में मेरा किरदार मर गया था, लेकिन डॉन 3 पूरी तरह से एक अलग एरा पर बेस्ड कहानी होने वाली है.

राजेश खट्टर राजेश खट्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

राजेश खट्टर जाने माने एक्टर हैं, वो फिल्म इंडस्ट्री में काफी सालों से एक्टिव हैं. हाल ही में एक्टर ने हॉटस्टार के बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड में रक्तदेव के किरदार के लिए अपनी आवाज दी थी. राजेश खट्टर ने इंडिया टुडे से एक एक्सक्लुसिव बातचीत की और बताया कि उन्हें कोई प्रोजेक्ट पसंद आता है तो वो उसका हिस्सा बनने के लिए खुद से काम मांगने में भी कोई शर्म नहीं करते हैं. राजेश ने फरहान से रणवीर सिंह स्टारर डॉन 3 में रोल के लिए भी बात की थी. 

Advertisement

फरहान से मांगा रोल

राजेश खट्टर शाहरुख खान स्टारर डॉन 2 का भी हिस्सा रहे थे. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में, जब हमने उनसे पूछा कि क्या वो डॉन 3 का हिस्सा बनना चाहेंगे, तो खट्टर ने कहा, ''हालांकि डॉन 2 में मेरा किरदार मर गया था, लेकिन डॉन 3 पूरी तरह से एक अलग एरा पर बेस्ड कहानी होने वाली है. ये पूरी तरह से अलग कहानी है इसलिए ये मुमकिन है कि मेरे भी इस फिल्म का हिस्सा होने की संभावना हो सकती है. आखिरकार ये बॉलीवुड है और फिल्मों में कुछ भी हो सकता है, यही वजह है कि मैंने फरहान अख्तर को भी फोन किया और उनसे कहा कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहता हूं, तो चलिए अभी देखते हैं, क्या होता है. 

'कम्पैरिजन गलत है'

Advertisement

डॉन 3 में रणवीर सिंह नए डॉन की भूमिका निभाने वाले हैं. उन्हें शाहरुख खान से बहुत कम्पेयर किया जा रहा है. इस बारे में बात करते हुए राजेश ने कहा, ''तुलनाएं होती ही हैं. जब शाहरुख को डॉन 2 के लिए कास्ट किया गया तो लोगों ने उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से की. अब जब रणवीर को कास्ट किया गया तो उनकी तुलना शाहरुख से की जा रही है. लेकिन, ये सब मायने नहीं रखता क्योंकि हर कहानी दूसरे से अलग है. मिस्टर बच्चन ने हम सबका दिल जीत लिया था और शाहरुख ने भी. यही कारण है कि, मुझे विश्वास है कि रणवीर भी बहुत अच्छा काम करेंगे. वो एक अद्भुत अभिनेता हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी और फरहान की जोड़ी कोई ना कोई जादू जरूर दिखाएगी.''

राजेश खट्टर ने डॉन 2, रेस 2 और टेलीविजन सोप ओपेरा 'बेहद' भी की है. बेहद में उन्होंने जेनिफर विंगेट के पिता की भूमिका निभाई थी. राजेश ने बाहुबली के साथ साथ टॉम हैंक्स, जॉनी डेप, टोनी स्टार्क जैसे कई हॉलीवुड एक्टर्स के लिए आवाज दी है. उनके वॉयस ओवर को काफी पसंद किया जाता है. राजेश 'धड़क' फिल्म फेम ईशान खट्टर के पिता हैं. 

Input: Hesha Chimah

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement