Advertisement

Sooryavansham थी Ishaan Khattar डेब्यू मूवी! अमिताभ के साथ इस रूप में आए थे नजर, पहचाना आपने?

ईशान खट्टर सूर्यवंशम फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे. लेकिन हम मानते हैं कि ईशान को पहचानने में किसी से भी भूल हो सकती है, क्योंकि इस फिल्म में ईशान की पहचान ही बदल गई थी.

ईशान खट्टर ईशान खट्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

सूर्यवंशम (Sooryavansham) फिल्म भारतीय सिनेमा की कल्ट और क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में है जो टीवी पर ब्लॉकबस्टर मानी जाती हैं. ऐसी ही फिल्मों में से एक है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर सूर्यवंशम. ये फिल्म जब भी टीवी पर आती है तो दर्शक इसे बहुत चाव के साथ देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने दो किरदार अदा किए थे- भानूप्रताप और हीरा ठाकुर.

Advertisement

छोटे-से ईशान का छोटा-सा रोल

जितनी क्लासिक ये फिल्म मानी जाती है उतने ही इस फिल्म के स्टार्स भी जाने जाते हैं. हर एक एक्टर अपने आप में एक स्टोरी लिए है. लेकिन आज हम बात करेंगे इस फिल्म के एक चाइल्ड एक्टर की, जिसने फिल्म में भानूप्रताप ठाकुर की पोती का किरदार निभाया था. यूं तो, इस फिल्म का एक-एक सीन दर्शकों के बीच पॉपुलर हुआ है. आप भले ही हीरा और भानूप्रताप ठाकुर के कितने ही बड़े फैन रहे हों, लेकिन ये कैरेक्टर आपके भी दिमाग से स्किप हुआ होगा. आपने कई बार इस चाइल्ड एक्टर को फिल्म में हंसते खेलते देखा होगा, लेकिन कभी ध्यान नहीं दिया होगा कि ये वही है जो आज की जनरेशन की सुपरस्टार माना जाता है. 

सूर्यवंशम की कास्ट के साथ सर्कल में ईशान खट्टर

जी हां, हम बात कर रहे हैं ईशान खट्टर की. ईशान खट्टर सूर्यवंशम फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे. लेकिन हम मानते हैं कि ईशान को पहचानने में किसी से भी भूल हो सकती है, क्योंकि इस फिल्म में ईशान की पहचान ही बदल गई थी. मतलब ये कि ईशान एक लड़की या छोटी बच्ची के रूप में नजर आए थे. यही नहीं, खास बात तो ये रही कि इस फिल्म में उनके रियल लाइफ माता-पिता ही उनके रील लाइफ मे पेरेंट्स का रोल निभाते भी दिखाई दिए थे. राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम ने ही ईशान के माता-पिता का रोल निभाया था. फिल्म में वे दोनों भानूप्रताप ठाकुर के मझले बेटा-बहू के किरदार में थे.

Advertisement

वैसे तो ईशान ने कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है. फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी में वो अपने बड़े भाई शाहीद कपूर के साथ नजर आए थे. उनकी बॉलीवुड डेब्यू मूवी 2017 में आई ब्यॉन्ड द क्लाउड्स थी, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म धड़क से मिली, जिसमें वे जाह्नवी कपूर के साथ कास्ट किए गए थे. आपको बता दें कि ईशान खट्टर जल्द ही विक्की कौशल और कटरीना कैफ के साथ फोन भूत फिल्म में नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement