Advertisement

Jaat Teaser: सनी देओल का हड्डीतोड़ अवतार है धमाकेदार, रणदीप हुडा का भी भौकाल

'जाट' का टीजर तेलुगू सिनेमा के सिग्नेचर हीरो बिल्ड-अप स्टाइल में शुरू होता है. आपको सनी का चेहरा नहीं दिखाया जाता. कुछ आदमी पीट-पाटकर छत से लटकाए हुए दिखते हैं और एक किरदार पूछता है 'कौन है ये? आया कहां से है? और तेरे पीछे क्यों लगा है?'

'जाट' टीजर में सनी देओल, रणदीप हुड्डा 'जाट' टीजर में सनी देओल, रणदीप हुड्डा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

सनी देओल ने पिछले साल 'गदर 2' से थिएटर्स में जो धमाका किया था, जनता अभी भी उसे भूली नहीं है. इस फिल्म में सनी को देखने के बाद फैन्स डिमांड करने लगे थे कि सनी को अपने सिग्नेचर मास स्टाइल में और ज्यादा फिल्में करनी चाहिए. इसलिए जब सनी अपनी अगली फिल्म 'जाट' के लिए तेलुगू सिनेमा के मास डायरेक्टर गोपीचंद से हाथ मिलाया तो फैन्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी. 

Advertisement

हर कोई जानना चाहता था कि मास सिनेमा में अपनी-अपनी जगह आइकॉन का दर्जा रखने वाले ये डायरेक्टर और एक्टर आखिर क्या पका रहे हैं. फाइनली 'जाट' का टीजर रिलीज कर दिया गया है और डेढ़ मिनट के टीजर में सनी का मास अवतार धमाकेदार नजर आ रहा है. 

शाम के साए में आकर, सुबह से पहले गायब होने वाला हीरो 
'जाट' का टीजर तेलुगू सिनेमा के सिग्नेचर हीरो बिल्ड-अप स्टाइल में शुरू होता है. आपको सनी का चेहरा नहीं दिखाया जाता. कुछ आदमी पीट-पाटकर छत से लटकाए हुए दिखते हैं और एक किरदार पूछता है 'कौन है ये? आया कहां से है? और तेरे पीछे क्यों लगा है?' 

'जाट' टीजर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / मैत्री मूवी मेकर्स)

दूसरा आदमी उसे बताता है, 'शाम के साए मीन वो आता है, और रोशनी से पहले गायब हो जाता है. ये पता है कि उन 12 घंटों में जितने मिनट होते हैं, उससे ज्यादा हड्डियां वो तोड़ चुका है.' हीरो की एंट्री होती है और आपको बस पीठ नजर आती है. पहला आदमी फिर सवाल करता है, 'वो शैतान है? या भगवान है?' और तब टीजर में मारधाड़ करते सनी देओल का चेहरा रिवील किया जाता है. 

Advertisement
'जाट' टीजर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / मैत्री मूवी मेकर्स)

ये मारधाड़ भी उस अंदाज की है,जिस अंदाज में ऑडियंस सिर्फ सनी देओल को इमेजिन कर सकती है. टीजर की स्पीड फाइनली स्लो होती है और हाथ में गन पकडे खड़े सनी डायलॉग मारते हैं- 'मैं जाट हूं... सिर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता!' टीजर में जो आदमी सनी देओल का बिल्ड-अप देता हुआ सीटी मार रहा है, वो किरदार उपेंद्र लिमये ने निभाया है. 

'जाट' टीजर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / मैत्री मूवी मेकर्स)

उपेंद्र ने पिछले साल आई 'एनिमल' में फ्रेडी के छोटे से रोल में जनता को हैरान कर दिया था. 'जाट' के टीजर में सनी के इंट्रो के बाद रणदीप हुडा को रिवील किया जाता है, जो एक भी शब्द नहीं बोल रहे. मगर उनका एक्सप्रेशन बता रहा है कि वो फिल्म में सनी से कम बवाल नहीं करने वाले.  यहां देखें 'जाट' का टीजर:

सिस्टम से लड़ने वाला हीरो बनकर आ रहे हैं सनी?
'जाट' का पूरा सेटअप देखकर लगता है जैसे ये कोई विजिलांते थ्रिलर कहानी है. यानी इसमें हीरो कानून या किसी सरकारी सिस्टम के खिलाफ लड़ने उतरा है और अपने या अपने किसी चाहने वाले के साथ हुई किसी गलत चीज के बदले सबको सबक सिखा रहा है. 

Advertisement

'जाट' के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी, तेलुगू सिनेमा के पॉपुलर मास डायरेक्टर हैं. उन्होंने रवि तेजा के साथ 'डॉन सीनू' और 'क्रैक' जैसी हिट्स दी हैं. पिछले साल ही उन्होंने तेलुगू स्टार बालैय्या (नंदमुरी बालकृष्ण) के साथ 'वीर सिम्हा रेड्डी' बनाई थी, जो हिट रही थी. सनी देओल के साथ गोपीचंद का ये कॉम्बो टीजर में तो कमला करता नजर आ रहा है. फिल्म में दोनों ने क्या धमाका किया है, ये अप्रैल 2025 में पता चलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement