
80-90 के दशक के सुपरहीरोज जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और सनी देओल, एक साथ एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं. यानी, यह उनके फैन्स के लिए सोने पर सुहागा वाली बात है. चारो स्टार्स एक ही जगह बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. गुरुवार को चारो ने अपनी आगामी फिल्म 'बाप' की घोषणा की, जिसके बाद फैन्स बेहद एक्साइटेड हो उठे. एक्टर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि यह एक एक्शन फिल्म होगी, जिसमें चारो सितारे लीड रोल में नजर आएंगे.
जैकी ने शेयर की सेट से फोटो
जैकी श्रॉफ ने खुद की फोटो संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती संग शेयर करते हुए लिखा, "जहां चार यार मिल जाएं, अरे चौथा किधर है भिड़ू?" इस फोटो से सनी देओल मिसिंग नजर आ रहे हैं. वह पहले दिन शूट पर नहीं पहुंच पाए हैं. संजय दत्त ने जैकी श्रॉफ की यह पोस्ट री-शेयर करते हुए लिखा, "शूट का पहला दिन और सनी देओल पहले ही दिन बंक कर गए हैं. आप किधर हो पाजी? यह फिल्म, फिल्मों का बाप होने वाली है." इंस्टाग्राम पर सनी देओल ने रिएक्ट करते हुए लिखा, "तुम लोग काफी फिट लग रहे हो. मैं भी अपना ढाई किलो का हाथ लेकर आ रहा हूं."
जैसे ही जैकी श्रॉफ ने यह फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की, फैन्स बेहद ही एक्साइटेड हो गए. चारो को एक ही जगह साथ में देखने को लेकर वह बेसब्र हो गए हैं. सनी देओल और जैकी श्रॉफ इससे पहले जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. एक फैन ने फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "दादा, बाबा, मिथुन दा और केवल एक सनी पाजी. 80 और 90 के दशक के सुपरहीरोज को सलाम." एक और फैन ने लिखा, "आप चारो की जोड़ी जैसी कोई जोड़ी आजतक नहीं बन पाई है. हम सभी आप सभी को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हैं."
सनी देओल का बेटा-पूनम ढिल्लो की बेटी, राजश्री फिल्मस को मिले नए हीरो-हीरोइन
रिपोर्ट्स की मानें तो 'बाप' का निर्देशन फिल्ममेकर विवेक चौहान संभालने वाले हैं. प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने इंडियन एक्स्प्रेस को बताया कि मुंबई में फिल्म के पहले शिड्यूल में जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती ने शूटिंग शुरू कर दी है. सभी एक्शन फिल्मों का यह फिल्म बाप होने वाली है. गुरुवार को ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है. यह कई लोकेशन्स पर शूट होगी. एक महीने में इस फिल्म की शूटिंग रैपअप होने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म साल 2023 के मिड में रिलीज होगी, ऐसी संभावनाएं हैं.