Advertisement

संजय के कैंसर पर बोले जैकी, वो फिनिक्स है, हर बार फाइटर की तरह जीत कर लौटता है

जैकी ने कहा कि जब मुझे उनकी बीमारी के बारे में पता चला तो मैंने उसे मैसेज भेजा था. वो एक फिनिक्स की तरह है. वो अपनी जिंदगी में कई परेशानियों से घिरा रहा है लेकिन वो हर बार एक फाइटर की तरह जीत कर वापस लौटा है.

संजय दत्त संजय दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

संजय दत्त अपनी लाइफ में तमाम परेशानियों से गुजर चुके हैं और वे फिलहाल एक नई परेशानी से जूझ रहे हैं. उन्हें फेफड़ों का कैंसर है और वे अपने इलाज के चलते कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक लेने की घोषणा भी कर चुके हैं. इस मुश्किल घड़ी में तमाम लोगों ने एक्टर का हौसला बढ़ाया है. इरफान खान के बेटे बाबिल से लेकर युवराज सिंह और संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड परेश ने उनके लिए पोस्ट लिखा था. अब इस मामले में एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपनी राय रखी है. 

Advertisement

खलनायक, एकलव्य और मिशन कश्मीर जैसी फिल्मों में जैकी श्रॉफ और संजय दत्त साथ काम कर चुके हैं. जैकी ने कहा कि जब मुझे उनकी बीमारी के बारे में पता चला तो मैंने उसे मैसेज भेजा था. वो एक फिनिक्स की तरह है. वो अपनी जिंदगी में कई परेशानियों से घिरा रहा है लेकिन वो हर बार एक फाइटर की तरह जीत कर वापस लौटा है. मैं निश्चिंत हूं कि वो इस बार भी इस परेशानी से जूझ कर कैंसर से जंग जीतने में कामयाब होगा. 

मान्यता ने कहा था, मुंबई में ही होगा संजय का शुरुआती इलाज

इससे पहले संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त ने दत्त की बीमारी को लेकर अपडेट दिया था.  उन्होंने कहा था कि हर कोई जो हम से पूछ रहा है, उन्हें बताना चाहूंगी कि संजू मुंबई में अपना शुरुआती इलाज पूरा करेंगे. हम आगे की यात्रा की योजना, कोविड की स्थिति में सुधार आने के साथ तैयार करेंगे. फिलहाल, संजू कोकिलाबेन अस्पताल में हमारे सबसे सम्मानित डॉक्टरों की देखरेख में है. मैं सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं, उनकी बीमारी के स्टेज पर अनुमान न लगाएं और डॉक्टरों को अपना काम करने दें. हम उनके प्रोग्रेस पर आप सभी को नियमित रूप से अपडेट करते रहेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement