Advertisement

मर्सेडीज में बैठकर रवाना हुईं Jacqueline Fernandes, यूजर्स ने पूछा- गाड़ी खुद की है या सुकेश ने दी

जैकलीन अपने नए गाने को हर जगह प्रमोट करती नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में स्पॉट हुईं. व्हाइट हील्स और व्हाइट ट्रैक सूट में जैकलीन बेहद सिंपल और खूबसूरत नजर आईं.

जैकलीन फर्नांडिस जैकलीन फर्नांडिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • रिलीज हुआ 'मुड़ मुड़ के' गाना
  • हर तरफ बटोर रहा गाना सुर्खियां
  • ठग सुकेश केस में सामने आया जैकलीन का नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस कई वजहों से सुर्खियों में आई हुई हैं. पहले तो ठग सुकेश चंद्रशेखर केस में नाम आने के बाद से जैकलीन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरा, एक्ट्रेस ने हाल ही में अक्षय कुमार संग फिल्म 'राम सेतू' की शूटिंग पूरी की है. फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई थीं. अब इनका नया गाना 'मुड़ मुड़ के' गाना रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस मिकैले मोरौने संग नजर आ रही हैं. गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. 

Advertisement

ट्रोल्स के निशाने पर आईं जैकलीन
जैकलीन अपने नए गाने को हर जगह प्रमोट करती नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में स्पॉट हुईं. व्हाइट हील्स और व्हाइट ट्रैक सूट में जैकलीन बेहद सिंपल और खूबसूरत नजर आईं. बालों को खुला रखा है और मुंह पर हल्के पिंक कलर का मास्क लगाया हुआ है. वह स्टूडियो से निकलकर व्हाइट कलर की मर्सेडीज में बैठ रही हैं. जैकलीन के साथ उनके मेरअप आर्टिस्ट भी हैं. 

जैकलीन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यजूर्स इन्हें ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, "गाड़ी कुद की है या सुकेश ने दी." एक और यूजर ने लिखा, "रिपोर्ट्स जैकलीन को जैस्मिन बुला रहे हैं, बताओ क्या जमाना आ गया है." एक और यूजर ने पूछा, "बहुत दिनों बाद घर से बाहर निकली हो, कहां चलीं?" दरअसल, जैकलीन को पैपराजी कैमरे में कैद करने के पीछे काफी तेजी में नजर आया. ऐसे में कुछ फोटोग्राफर्स ने जैकलीन को जैस्मिन बुलाना शुरू कर दिया. 

Advertisement

Mud Mud Ke Song: Michele Morrone-Jacqueline Fernandez का सेक्सी अंदाज, फिर भी फीका है गाना

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'राम सेतू' की शूटिंग पूरी की है. मिकैले मोरौने के साथ इनका म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. हर तरफ इसी गाने की चर्चा हो रही है. इसके अलावा जैकलीन ठग सुकेश चंद्रशेखर संग लव एंगल को लेकर भी सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस की एक फोटोज सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थी, जिसपर बाद में जैकलीन ने नाराजगी जताई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement