
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस पर आज बड़ा फैसला आने वाला है. दिवाली से पहले कोर्ट ने जैकलीन को 200 करोड़ की ठगी के मामले में 10 नवंबर तक की मोहलत दी थी. गुरुवार को दिल्ली के पाटियाला कोर्ट में मामले में सुनवाई चल रही है. कुछ ही देर में एक्ट्रेस को लेकर कोर्ट में फैसला सुना जाएगा.
क्या जैकलीन को मिलेगी बेल?
ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने कोर्ट में जैकलीन की जमानत याचिका का विरोध किया था. प्रवर्तन निदेशालय का कहना था कि एक्ट्रेस ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया. सूबतों के सामने आने पर ही जैकलीन ने कबूलनामा किया है. ED ने ये भी कहा है कि जैकलीन को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर एक ठग है. ठग के बारे में जानने के बावजूद वो उससे महंगे गिफ्ट्स लेती रहीं.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन दिल्ली के पाटियाला कोर्ट पहुंच चुकी हैं. जल्द ही विशेष एनआईए न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक के सामने मामले की सुनवाई शुरू की जाएगी. अब कोर्ट का फैसला जैकलीन के हक में जाता है या फिर ED इसके बारे में जल्द ही पता चल जायेगा. जैकलीन के अलावा सुकेश की करीबी पिंकी ईरानी भी कोर्ट पहुंची हैं. जानकारी के मुताबिक, ईडी के वकील ने कोर्ट में कहा है कि हमने आरोपी लीना (सुकेश की पत्नी) को मामले से सभी दस्तावेज सौंप दिए है. वहीं कोर्ट ने बिना देरी किए सभी को दस्तावेज देने को कहा है.
जैकलीन ने दी सफाई
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जैकलीन के वकील ने कहा है कि वो जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं. इसके अलावा ED ने जो जैकलीन पर देश छोड़कर भागने का आरोप लगाया है, उसे भी निराधार बताया है. जैकलीन के वकील का कहना है कि एक्ट्रेस ने खुद ही कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट ने ही अंतरिम जमानत दी, लेकिन ED उन्हें परेशान कर रही है.
ईडी के वकील ने कोर्ट में क्या कहा
मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा है कि मामले की जांच अभी चल रही है. ईडी लगातार जैकलीन की जमानत का विरोध कर रही है. ईडी के वकील के बाद अब एक्ट्रेस के वकील अपना जवाब दे रहे हैं.
कहां गये अरबों रुपये?
कोर्ट ने जैकलीन से पूछा कि अरबों रुपये कहां गए? अगर आरोप इतना बड़ा है तो जांच का दायरा कितना बड़ा है? ईडी के वकील ने आरोप लगाते हए कहा कि हमने अपने पूरी जिंदगी में 50 लाख रुपए एक साथ नहीं देखे, लेकिन जैकलीन ने 7.14 करोड़ रुपये सिर्फ अपने मौज मस्ती में उड़ा दिए. ईडी ने कहा जैकलीन ने देश छोड़कर भागने के सारे हथकंडे अपनाए, क्योंकि उसके पास पैसे की कोई कमी नही है. ईडी के वकील सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देकर बता रहे हैं कि कैसे आर्थिक अपराध में शामिल आरोपी देश को नुकसान पहुंचा कर देश छोड़कर भाग गए हैं.
सुकेश के प्यार में थीं जैकलीन
ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जुड़ने के बाद सोशल मीडिया जैकलीन और सुकेश की कुछ इंटीमेट पिक्चर वायरल हुई थी. तस्वीरों में जैकलीन और सुकेश के बीच का प्यार साफ झलक रहा था. कहा जा रहा था कि जैकलीन सुकेश संग शादी के सपने देख रही थीं. जैकलीन ने अपने दोस्तों से ये भी कहा था कि उन्हें उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है.
अब इंतजार है तो बस कोर्ट के फैसले का.