Advertisement

Jacqueline Fernandez: पिता बिजनेसमैन-मां रही हैं एयर होस्टेस, ऐसी है जैकलीन की फैमिली, फोटोज में देखें बॉन्डिंग

जैकलीन फर्नांडिस (jacqueline fernandez) बॉलीवुड की टॉप फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जैकलीन के दिलकश अंदाज और उनकी मिलियल डॉलर स्माइल पर हर कोई फिदा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा अपने बचपन में भी बेहद क्यूट और एडोरेबल थीं. 

जैकलीन फर्नांडिस जैकलीन फर्नांडिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • पेरेंट्स संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं जैकलीन
  • पेरेंट्स के साथ जैकलीन की बचपन की फोटो

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. ठग सुकेश चंद्रशेखर संग अपने रिश्तों को लेकर जैकलीन लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में जैकलीन की ठग सुकेश चंद्रशेखर संग एक इंटीमेट फोटो सामने आई, जिसे लेकर भी काफी चर्चा है. हालांकि, जैकलीन ने सुकेश संग अपने रिलेशनशिप की खबरों को हमेशा गलत बताया है. 

Advertisement

बचपन में बेहद क्यूट थीं जैकलीन

जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड की टॉप फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जैकलीन के दिलकश अंदाज और उनकी मिलियल डॉलर स्माइल पर हर कोई फिदा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा अपने बचपन में भी बेहद क्यूट और एडोरेबल थीं. 

जी हां..जैकलीन कई बार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अपनी चाइल्डहुड फोटोज शेयर कर चुकी हैं. बचपन के फोटोज में जैकलीन की उनके पेरेंट्स संग स्पेशल बॉन्डिंग बहुत ही क्यूट नजर आती है.

पापा की प्रिंसेस हैं जैकलीन

इस फोटो में लिटिल जैकलीन के साथ उनके पापा नजर आ रहे हैं. व्हाइट गाउन में प्रिंसेस बनीं जैकलीन अपने पापा संग स्माइल करते हुए पोज देती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में जैकलीन की खुशी साफ जाहिर हो रही है. पिता संग इस क्यूट थ्रोबैक फोटो को जैकलीन ने अपने पापा के बर्थडे पर शेयर किया था. 

Advertisement

 

Hina Khan की फैमिली को हुआ कोरोना, लगातार मास्क पहनने से एक्ट्रेस का बिगड़ा चेहरा, पड़े लाल निशान 

मां हैं जैकलीन की बेस्ट फ्रेंड

जैकलीन अपनी मॉम संग भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं. जैकलीन ने कुछ साल पहले अपनी मॉम संग इस स्पेशल फोटो को शेयर करते हुए उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड बताया था. फोटो में जैकलीन और उनकी मॉम का खास बॉन्ड किसी के भी दिल को छू सकता है. 

 

क्या करते हैं जैकलीन के पेरेंट्स?

जैकलीन के पिता श्रीलंका के रहने वाले हैं. जैकलीन के पिता का नाम Elroy Fernandez है, जो पेशे एक बिजनेसमैन हैं. वहीं, एक्ट्रेस की मां मलेशियन हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन की मॉम एक एयर होस्टेस रह चुकी हैं. जैकलीन के 2 बड़े भाई और एक बहन भी हैं. 


सुकेश संग इंटीमेट फोटो वायरल होने पर जैकलीन की खास अपील

ठग सुकेश संग इंटीमेट फोटो वायरल होने पर जैकलीन फर्नांडिस ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि- इस देश ने और इस देश के लोगों ने मुझे हमेशा ढेर सारा प्यार दिया है. इसमें मीडिया से मेरे फ्रेंड्स शामिल हैं, जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा है. मैं मौजूदा समय में एक बहुत बुरे वक्त से गुजर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इससे बाहर निकलते हुए देखेंगे.

Advertisement

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- मेरी मीडिया फ्रेंड्स से ये रिक्वेस्ट है कि वे मेरी प्राइवसी का खयाल रखें और मेरी पर्सनल फोटोज ऐसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट ना करें. आप ऐसा अपने करीबी और अजीज लोगों के साथ नहीं कर सकते. मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा मेरे साथ भी नहीं करेंगे. मैं उम्मीद करती हूं कि न्याय की जीत होगी. शुक्रिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement