
जैकलीन फर्नांडिस और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म राम सेतु की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म के सेट से जैकलीन, अक्षय समेत पूरी टीम की फोटोज सामने आई हैं. एक्ट्रेस ने भी अपने को-स्टार और क्रू के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हंसती-मुस्कुराती जैकलीन को देख, लगता ही नहीं कि वे फिल्म रैप के दौरान रो पड़ी होंगी.
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे को इस बारे में बताया. सूत्र ने कहा कि शूटिंग के दौरान जैकलीन की अपने को-स्टार अक्षय और डायरेक्टर अभिषेक शर्मा के साथ बहुत क्लोज बॉन्डिंग हो गई थी. वे कहते हैं- 'शूट के आखिरी दिन एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं, डायरेक्टर और अपने को-स्टार से फिल्म में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की और अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही परेशानी से जुड़ी बातें भी साझा की.'
Shabana Azmi को हुआ कोरोना, बोनी कपूर बोले- जावेद साहब से दूर रहें
ब्रेक के वक्त लिखती थीं डायरी
सूत्र ने आगे कहा 'शूटिंग के समय जैकलीन आध्यात्मिक किताबें पढ़ती नजर आईं और ब्रेक्स के टाइम पर अपने दिल की बातों को डायरी में लिख रही थीं. उस वक्त उनकी टीम ने भी उन्हें खुश रखने की कोशिश की और उनकी पर्सनल दिक्कतों के समय एक्ट्रेस को हौसला दिया.'
Bigg Boss के बाजीगर, ट्रॉफी हारकर भी जीता दर्शकों का दिल
इस कानूनी पचड़े में फंसी हैं जैकलीन
याद दिला दें जैकलीन के ऊपर, 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में ठग सुकेश के साथ कनेक्शन को लेकर ईडी की जांच चल रही है. इस कानूनी पचड़े के बीच जैकलीन ने राम सेतु की शूटिंग जारी रखी. इस मुश्किल घड़ी में जैकलीन को उनकी फिल्म की टीम ने हिम्मत दी. यही वजह है कि शूट के आखिरी दिन अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाईं और रो पड़ीं.