
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस का नाम गलत कारणों से लगातार चर्चा में हैं. एक्ट्रेस पहले तो चार दफा निदेशन प्रवर्तनालय (ED) की पूछताछ में शामिल नहीं हुईं और फिर कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनकी डेटिंग को लेकर रिपोर्ट्स. इस बीच जैकलीन ने एक पोस्ट शेयर किया है.
जैकलीन ने मुंह बनाते हुए अपनी दो फोटोज शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'बिखरी हूं पर टूटी नहीं हूं.' जैकलीन ने अपने इस पोस्ट में भले ही कुछ नहीं बताया है पर, ये साफ तौर पर जाहिर है कि वे इसके जरिए अपनी जिंदगी में चल रही हलचल की ओर इशारा कर रही हैं. ईडी के शक के घेरे में चल रहीं जैकलीन खुद को अभी भी मजबूत रख रही हैं.
बुधवार को ईडी के सामने हुईं पेश
जैकलीन फर्नांडिस से 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ चल रही है. जैकलीन के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर ED की नजर है. उनके मुताबिक जैकलीन का सुकेश चंद्रशेखर के साथ कनेक्शन है. चार बार ED के सामने पूछताछ के लिए पेश न होने के बाद एक्ट्रेस बुधवार को प्रर्वतन निदेशालाय पहुंची थीं. एक्ट्रेस का बयान प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत रिकॉर्ड किया गया था.
'कॉनमैन' को डेट कर रही थीं जैकलीन?
200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में जैकलीन ने कहा था कि वे भी इसकी शिकार हैं. उन्हें इस मामले में कुछ नहीं पता है. पर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने कुछ और ही दावा किया हे. वकील का दावा है कि जैकलीन और सुकेश एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
मनी लॉन्ड्रिंग केसः 'जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर कर रहे थे डेट', वकील का दावा
इस केस में नोरा फतेही का भी नाम आया है. वकील ने जैकलीन को लेकर इस दावे के साथ ही नोरा के खिलाफ भी बोला है. सुकेश के वकील ने कहा कि नोरा फतेही जो खुद को इस मामले की विक्टिम बता रही हैं, उन्हें बीएमडब्ल्यू गाड़ी गिफ्ट में दी गई थी.