Advertisement

ऊटी में 'राम सेतु' की शूटिंग कर रही हैं जैकलीन फर्नांडिस, खूबसूरत नजारे पर आया फैंस का दिल

इस फोटो में जैकलीन और अक्षय कुमार हरे भरे पौधों के बीच खड़े देखे जा सकते हैं. दोनों ही स्टार्स पीठ दिखाए खड़े हैं और अक्षय अपने गेटअप में नजर आ रहे हैं. वे लिखती हैं- 'राम सेतु की टीम के साथ वापस सेट पर आना बहुत अच्छा लग रहा है, वो भी मेरे फेवरेट ऊटी में.

जैकलीन फर्नांड‍िस जैकलीन फर्नांड‍िस
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • ऊटी में हैं जैकलीन फर्नांड‍िस
  • राम सेतु की कर रही हैं शूट‍िंग
  • अक्षय कुमार संग शेयर की फोटो

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांड‍िस इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं. बाकी वजहों को बताने से पहले ये बता दें कि एक्ट्रेस इस समय ऊटी की खूबसूरत वाद‍ियों में फिल्म राम सेतु की शूट‍िंग के लिए पहुंच गई हैं. उन्होंने ऊटी से प्रकृति के बीच ताजगी का एहसास दिलाती एक तस्वीर साझा की है. 

इस फोटो में जैकलीन और अक्षय कुमार हरे भरे पौधों के बीच खड़े देखे जा सकते हैं. दोनों ही स्टार्स पीठ दिखाए खड़े हैं और अक्षय अपने गेटअप में नजर आ रहे हैं. वे लिखती हैं- 'राम सेतु की टीम के साथ वापस सेट पर आना बहुत अच्छा लग रहा है, वो भी मेरे फेवरेट ऊटी में. प्रकृति अपने बेस्ट पर है.' इस नजारे पर जैकलीन जितनी फिदा हैं उनके फैंस भी इसपर अपना दिल हार गए हैं. सभी ने हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार जताया है. 

Advertisement

Katrina Kaif संग रोका सेरेमनी की अफवाह पर बोले Vicky Kaushal, 'जल्द करूंगा सगाई'

ये तीन एक्टर्स हैं फिल्म के लीड 

अभ‍िषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म राम सेतु में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांड‍िस और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में हैं. पिछले साल इस फिल्म की अच्छी शुरुआत के लिए तीनों अयोध्या गए थे. फिल्म में अक्षय कुमार एक Archeaologist (पुरातत्वविद्) के किरदार में हैं. इस कैरेक्टर में वे लंबे बालों में नजर आएंगे. 

जब रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन को देख माधुरी के पति डॉ. नेने ने कहा 'इनका चेहरा जाना-पहचाना है'

आते हैं जैकलीन के अन्य चर्चाओं पर तो उन्हें 16 अक्टूबर को मनी लॉन्ड्र‍िंग केस के सिलसिले में ED के सामने पेश होना था. पर एक्ट्रेस वहां पहुंच नहीं पाईं. यह तीसरी बार है जब जैकलीन ED की पूछताछ में शामिल नहीं हुईं. एजेंसी को जैकलीन और सुकेश के बीच लिंक होने की बात पता चली है. ईडी ये जानने की कोशिश में है कि जैकलीन और सुकेश के बीच कोई लेन देन हुआ था या नहीं. 

Advertisement

   
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement