Advertisement

शूटिंग नहीं होने पर भी आराम करना पसंद नहीं करती जैकलीन, बताया खास प्लान

एक इंटरव्यू में जैकलीन ने बताया कि शूटिंग खत्म कर जब वे फ्री होती हैं तो वह घर से बाहर नहीं निकलतीं. इस दौरान फ्री टाइम में वे अपने आपको कैसे बिजी रखती हैं. चलिए जानते हैं. 

जैकलीन फर्नांडिस जैकलीन फर्नांडिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • पैनडेमिक के दौरान भी शूटिंग में बिजी थीं जैकलीन
  • बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं जैकलीन
  • फिल्म भूत पुलिस में नजर आई थीं जैकलीन

जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्ट्रेस में से एक हैं. जैकलीन खुद को एक्टिव रखना पसंद करती हैं. एक इंटरव्यू में जैकलीन ने बताया कि शूटिंग खत्म कर जब वे फ्री होती हैं तो वह घर से बाहर नहीं निकलतीं. इस दौरान फ्री टाइम में वे अपने आपको कैसे बिजी रखती हैं. चलिए जानते हैं. 

खुद को कैसे बिजी रखती हैं जैकलीन?

एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- जब मैं पॅाज बटन दबाती हूं यानी जब मैं किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही होती हूं. तब मैं ट्रेनिंग कर रही होती हूं. मेरे लिए एक आइडल दिन वह होता है जब मैं अपनी वर्कशॉप कर रही होती हूं. मैं आराम करने के लिए एक दिन की छुट्टी लेने के बजाय एक आर्टिस्ट के रूप में खुद को बेहतर बनाने के लिए अपने समय का उपयोग करना पसंद करती हूं.

Advertisement

व्हाइट ब्रालेट-प्रिंटेड पैंट में Rubina Dilaik का स्टाइलिश लुक, फोटोज वायरल
 


पियानो बजाना सीख रही हैं जैकलीन 
 
जैकलीन ने कहा- मैं अपनी छुट्टियों का उपयोग इस समय एक नया डांस फॉर्म सीखने और एक्सरसाइज या योगा सेशन करने के लिए करती हूं. मैं वो सब करती हूं जो मुझे एक एक्ट्रेस के रूप में तरासने में मदद कर सके. इसके अलावा मुझे फिल्म देखना और किताबें पढ़ना पसंद है. इन सब के अलावा इन दिनों मुझे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. इसलिए मैं पियानो बजाना सीख रही हूं, ये चीजे मुझे एक्टिंग में और क्रिएटिव बनाए रखता है. और साथ ही मुझे बहुत रिलैक्स फील होता है.

जिस क्रूज Cordelia cruise ship पर आर्यन को NCB ने किया अरेस्ट, उसका टूर करने पहुंची ये एक्ट्रेस, देखें इंसाइड PHOTOS
 

Advertisement

इतना ही काफी नहीं, जैकलीन के पास तीन बिल्लियां भी हैं. जिनके साथ वो समय बिताना पसंद करती हैं. जिनकी फोटोज समय समय पर वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

ये हैं जैकलीन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

जैकलीन के पास अभी कई प्रोजेक्ट हैं जिनमें अक्षय कुमार के साथ रामसेतु  और बच्चन पांडे, सलमान खान के साथ किक 2, और रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े  के साथ सर्कस शामिल है. इससे पहले जैकलीन सैफ अली खान ,अर्जुन कपूर और यामी गौतम के साथ भूत पुलिस में नजर आयी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement