Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED की पूछताछ में चौथी बार नहीं पहुंचीं Jacqueline Fernandez, नवंबर की मांगी तारीख

जैकलीन को पिछले चार दिनों में तीन बार पूछताछ के लिए ED ने बुलाया. लेक‍िन उन्होंने तीनों दिन- 15 अक्टूबर (शुक्रवार), 16 अक्टूबर (शन‍िवार) और 18 अक्टूबर (सोमवार) ED की पूछताछ को स्क‍िप कर दिया है. इससे पहले 25 सितंबर को भी जैकलीन पूछताछ में नहीं पहुंची थीं.

जैकलीन फर्नांड‍िस जैकलीन फर्नांड‍िस
मुनीष पांडे
  • मुंबई ,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • चौथी बार ED के सामने पेश नहीं हुईं जैकलीन
  • 200 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी का मामला
  • एक्ट्रेस ने नवंबर की मांगी है तारीख

दो सौ करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्र‍िंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांड‍िस सोमवार (18 अक्टूबर) को चौथी बार प्रर्वतन निदेशालाय (ED) की पूछताछ में शामिल नहीं हुईं. उन्हें सोमवार को ED के सामने पेश होना था, लेक‍िन वे इस बार भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में नाकामयाब रहीं. इससे पहले शन‍िवार को भी उन्हें समन भेजा गया था. 

जैकलीन को इन तारीखों पर होना था पेश 

Advertisement

जैकलीन को पिछले चार दिनों में तीन बार पूछताछ के लिए ED ने बुलाया. लेक‍िन उन्होंने तीनों दिन- 15 अक्टूबर (शुक्रवार), 16 अक्टूबर (शन‍िवार) और 18 अक्टूबर (सोमवार) ED की पूछताछ को स्क‍िप कर दिया है. इससे पहले 25 सितंबर को भी जैकलीन पूछताछ में नहीं पहुंची थीं. सूत्रों के मुताबिक जैकलीन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कहा कि वे इस जांच-पड़ताल में शामिल नहीं हो पाएंगी. 

बचपन में Neena Gupta हुई थीं शोषण का शिकार, बोलीं 'डर के मारे मां को नहीं बताया'

नवंबर के पहले हफ्ते तक पूछताछ पोस्टपोन करने की एक्ट्रेस ने की रिक्वेस्ट 

जैकलीन के फाइनेंश‍ियल ट्रांजेक्शन पर ED की नजर है. उनके मुताबिक जैकलीन का कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ कनेक्शन है. सूत्रों ने बताया कि एक्ट्रेस ने शुक्रवार को ED के अध‍िकार‍ियों से नवंबर के पहले हफ्ते तक पूछताछ पोस्टपोन करने की गुजार‍िश की है. वहीं ED जल्द से जल्द जैकलीन से पूछताछ खत्म करना चाहती है. 

Advertisement

इस केस की छानबीन में एजेंसी ने जैकलीन और सुकेश के बीच कनेक्शन पाया है. ईडी ये जानने की कोशिश में है कि जैकलीन और सुकेश के बीच कोई लेन देन हुआ था या नहीं. 

Anushka Sharma-Virat Kohli के बीच आईं दूरियां! पोस्ट शेयर कर बताया 

जैकलीन ने अपने पहले बयान में कहा था कि वे भी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की धोखधड़ी का श‍िकार हुई हैं. उन्होंने कहा था कि वे किसी भी गलत काम का हिस्सा नहीं हैं. सितंबर और अक्टूबर से पहले जैकलीन 30 अगस्त को ED के सामने पेश हुई थीं.

क्या है मामला? 

200 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीला पॉल ED की कस्टडी में हैं. उनके अलावा इस केस में 6 अन्य लोग भी ED की गिरफ्त में हैं. जैकलीन से पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को नोरा फतेही से भी ED ने पूछताछ की थी.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement