Advertisement

सुकेश मामले में जैकलीन को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी विदेश जाने की मंजूरी

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें विदेश ट्रैवल करने की मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को IIFA अवॉर्ड के लिए अबू धाबी जाना है.

जैकलीन फर्नांडिस जैकलीन फर्नांडिस
मुनीष पांडे
  • मुंबई,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST
  • जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर ने दिए महंगे गिफ्ट
  • ईडी ने जैकलीन की 7 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी कुर्क की

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत मिल गई है. दिल्ली कोर्ट ने उन्हें विदेश ट्रैवल करने की मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को IIFA अवॉर्ड के लिए अबू धाबी जाना है. वे 31 मई से 6 जून के बीच तक अबू धाबी ट्रैवल कर सकती हैं.

अब जानकारी के लिए बता दें कि जैकलीन के वकील ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. उस याचिका में जोर देकर कहा गया था कि जैकलीन एक बड़ी अभिनेत्री हैं जिन्हें कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए बुलाया जाता है. लेकिन क्योंकि उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस चल रहा था और उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं थी, इस वजह से उन्हें IIFA अवॉर्ड के लिए टिकट नहीं मिल पा रही थीं. लेकिन अब कोर्ट ने इन तमाम तर्कों को स्वीकार करते हुए 31 मई से 6 जून के बीच तक जैकलीन को विदेश ट्रैवल करने की मंजूरी दे दी है.

Advertisement

पिछले साल दिसंबर में जैकलीन को इमिग्रेशन अथॉरिटी ने मुंबई एयरपोर्ट पर देश से बाहर जाने से रोका था. उनके खिलाफ ईडी ने लुक आउट नोटिस जारी कर रखा था, ऐसे में नियमों के मुताबिक वे देश छोड़कर नहीं जा सकती थीं. वैसे भी जैकलीन के सुकेश चंद्रशेखर के साथ कई कनेक्शन सामने आए थे. जांच में पता चला था कि सुकेश ने जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया था. बाद में और भी कई सबूत जैकलीन के खिलाफ मिले थे, जिस आधार पर ईडी ने एक्ट्रेस की सात करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली थी.

वैसे ईडी ने भी कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया था. उनकी तरफ से जैकलीन की याचिका को खारिज करने की मांग हो रही थी. कई तरह के तर्क रखे गए थे. उसमें बताया गया था कि जैकलीन श्रीलंका की नागरिक हैं, ऐसे में अगर उन्होंने देश छोड़ा तो जांच बाधित हो सकती है. इस बात पर भी जोर दिया गया कि जैकलीन द्वारा बताए गए कारण सही नहीं हैं और झूठ पर आधारित हैं.

Advertisement

लेकिन दिल्ली कोर्ट ने अभी के लिए जैकलीन को विदेश जाने की मंजूरी दे दी है. कुछ शर्तों के साथ उन्हें विदेश जाने की इजाजत मिली है. साफ कहा गया है कि एक्ट्रेस को हलफनामे के साथ 50 लाख रुपये का FDR देना होगा. इसके अलावा एक्ट्रेस को अबू धाबी में अपनी रहने की जगह, अपना नंबर पहले से एजेंसियों को बताना पड़ेगा. विदेश से वापस आने पर जैकलीन को एजेंसी को अपने रिटर्न की जानकारी भी तुरंत देनी होगी. इन सभी शर्तों को मानने के बाद ही जैकलीन को दिल्ली कोर्ट ने ये राहत दी है.

इस मामले की बात करें तो रोहिणी जेल में रहते हुए जेल प्रशासन की मिलीभगत से सुकेश ने तकरीबन 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया था. बाद में जांच के दौरान इस केस के तार बॉलीवुड से जा जुड़े थे और जैकलीन के अलावा नोरा फतेही, भूमि पेडनेकर, सारा अली खान जैसी अभिनेत्रियों के नाम सामने आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement