
जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों काम पर फोकस कर रही हैं. जैकलीन एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग को खत्म करने में लगी हैं. उन्होंने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म राम सेतु की शूटिंग पूरी की है. साथ ही वह डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस की शूटिंग को भी पूरी कर चुकी हैं. अब जैकलीन का अगला प्रोजेक्ट थलाइवी के निर्देशक एएल विजय के साथ है.
हॉरर थ्रिलर फिल्म में काम करेंगी जैकलीन
खबर है कि जैकलीन फर्नांडिस एक इमोशनल हॉरर थिलर फिल्म में काम करने वाली हैं. सूत्रों की माने तो, 'जैकलीन के लिए एक ये नया स्पेस है. बताया जा रहा है कि जैकलीन इस चैलेंज के लिए पूरी तरह तैयार है. उनका यह नया किरदार पहले के सभी किरदारों से अलग है. दर्शकों ने जैकलीन को कभी नहीं ऐसे रोल में नहीं देखा है. फिल्म की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. फिल्म की शूटिंग शुरू से अंत तक के शेड्यूल में 2 महीने की अवधि में लंदन में की जाएगी. जबकि फिल्मांकन मार्च में शुरू हो जाएगा. टीम इसे अप्रैल के अंत तक पूरा कर देगी.'
मां बनने के बाद Priyanka Chopra ने शेयर की पहली तस्वीर, काला चश्मा पहनकर दिखा स्वैग
साथ ही जैकलीन फर्नांडिस अपनी फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए भी तैयार हैं. फिल्म इस साल होली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया गया है. बच्चन पांडे में जैकलीन के साथ अक्षय कुमार और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में जैकलीन के किरदार के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है.
Richa Chadha संग शादी की अफवाह पर बोले Ali Fazal, 'बंटी बबली के पीछे पड़ी है शादी पुलिस'
कॉनमैन सुकेश से जुड़ा था नाम
जैकलीन फर्नांडिस के पास बच्चन पांडे, राम सेतु, अटैक, सर्कस और किक 2 जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. इनकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है. पिछले कुछ समय से जैकलीन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं. कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन के रिश्ते होने की खबरें सामने आई थीं. साथ ही दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. तस्वीरों के वायरल होने के बाद जैकलीन ने मीडिया से आग्रह किया था कि वह उनकी प्राइवेसी और पर्सनल स्पेस में दखल देने वाली चीजों को शेयर ना करें.