Advertisement

3 दिन ब‍िना सोए जाह्नवी ने शूट किया था 'नदियों पार' गाना, बोलीं- बच्ची थी मैं...

जाह्नवी कपूर-राजकुमार राव की फिल्म रूही ने अपने 4 साल पूरे किए हैं. फिल्म के गाने आज भी सुपरहिट हैं जिसमें से एक्ट्रेस का डेब्यू डांस नंबर 'नदियों पार' सबसे बड़ा हिट साबित हुआ. अब एक्ट्रेस ने इस गाने के किस्से अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके सुनाए हैं.

कटरीना कैफ, जाह्नवी कपूर कटरीना कैफ, जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

बॉलीवुड में इन दिनों हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. 'स्त्री', 'मुंजया' और 'भूल भुलैया' जैसी फिल्मों की सक्सेस के बाद, आने वाले समय में फिल्ममेकर्स और भी बहुत सारी हॉरर-कॉमेडी फिल्में लेकर आने वाले हैं. इसमें मैडॉक फिल्म्स सबसे आगे नजर आता है. साल 2018 में 'स्त्री' से अपना हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स शुरू करने के बाद, उन्हें काफी सक्सेस मिली. इसी में एक और फिल्म 'रूही' को भी रिलीज किया गया था.

Advertisement

'रूही' को हुए 4 साल, जाह्नवी ने सुनाई सोलो डांस नंबर की कहानी

साल 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी सराहना मिली थी. फिल्म में ऑडियंस को राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा का काम बहुत पसंद आया था. लेकिन कोरोना के कारण इस फिल्म को बहुत नुकसान झेलना पड़ा था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई लेकिन इसके गाने सुपरहिट साबित हुए. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने पहली बार एक सोलो डांस नंबर 'नदियों पार' भी किया था. 

हाल ही में फिल्म के चार साल पूरे होने की खुशी में जाह्नवी ने फिल्म के इस गाने से जुड़े किस्से शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो गाने के दौरान अपनी एक और फिल्म मुंबई से बाहर शूट कर रही थीं. उन्होंने इस गाने की तैयारी सिर्फ 3 दिनों में की थी. इस दौरान उन्होंने बिना नींद लिए इस गाने को पूरा खत्म किया था. 

Advertisement

जाह्नवी ने लिखा, 'रूही और मेरे पहले सोलो डांस नंबर नदियों पार को आज 4 साल हो गए हैं. मैं एक बच्ची सी थी. इस गाने को लेकर काफी घबराई हुई थी. मैंने तब ये भी नहीं सीखा था कि कैसे तेज लाइटिंग के सामने बिना पलक झपकाए आंखें खुली रखनी होती है. गाने की तैयारी मैंने सिर्फ तीन दिन में गुडलक जैरी फिल्म की शूटिंग के बीच में की थी.' 

जाह्नवी ने बिना सोए शूट किया 'नदियों पार' गाना

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'पटियाला में मैं पूरी रात गुडलक जैरी की शूटिंग करके फिर सुबह पैकअप होने के बाद फ्लाइट लेकर बिना सोए सिर्फ 7 घंटों में नदियों पार गाने का शूट किया था. फिर उसी रात वापस पटियाला गुडलक जैरी के सेट पर पहुंचती थी. ये सबकुछ 3 दिन तक एक बिना सोए मैराथॉन की तरह चलता था. जिसमें इस बात की एक्साइटमेंट होती थी कि कैमरा के सामने खड़े होने का मौका मिलेगा.'

जाह्नवी ने आगे गाने में अपने कॉस्ट्यूम और हेयर मेकअप के बारे में बताया जिसका कटरीना कैफ से सीधा कनेक्शन रहा. उन्होंने लिखा, 'एक फन फैक्ट, इस गाने का कॉस्ट्यूम सिर्फ एक दिन में आखिरी वक्त पर मेरे नाइट शाइनिंग आर्मर मनीष मल्होत्रा ने मेरी एक कॉल पर बनाया था. इसमें मेरे बाल, मेकअप, और डांस में पहने गए कपड़े सबकुछ कटरीना कैफ से इंस्पायर्ड हैं.'

Advertisement

बात करें जाह्नवी का गाने 'नदियों पार' की, तो ये ओरिजिनल गाने 'लेट द म्यूजिक प्ले' का ऑफिशियल रीमेक है. जिसे कम्पोज सचिन-जिगर ने किया था. गाने के यू-ट्यूब पर 500 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हैं. इसमें जाह्नवी के डांस मूव्ज और एक्सप्रेशन्स को ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement