Advertisement

स्ट्रैपलेस बॉडीसूट, रिप्ड जीन्स में Janhvi Kapoor का कूल लुक देख फैन्स बोले- Jhakass, वीडियो

इस फोटोशूट में जाह्नवी कपूर स्ट्रैपलेस बॉडीसूट और रिप्ड जीन्स में नजर आ रही हैं. डिटेलिंग की बात करें तो यह नीले रंग का बॉडीसूट है, जिसमें फ्रंट पर सिल्वर लाइन्स हैं. हल्के ब्लू रंग की रिप्ड जीन्स है. इसके साथ जाह्नवी कपूर ने पीच कलर की हाई हील्स कैरी की हुई हैं.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST
  • जाह्नवी कपूर का कूल लुक आया फैन्स को पसंद
  • वीडियो हुआ वायरल

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) मौजूदा समय में एक से बढ़कर एक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस के सिजलिंग अवतार को देख फैन्स भी उनकी ओर काफी अट्रैक्ट हो रहे हैं. बला की खूबसूरत जाह्नवी कपूर पिछले कुछ समय से एक के बाद एक अपने फोटोशूट्स के ग्लैमरस लुक्स शेयर करती नजर आ रही हैं. जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की फेवरेट स्टार किड्स से फेवरेट यंग एक्ट्रेस बन चुकी हैं. अपनी फिल्मों के साथ-साथ लुक्स के लिए भी जाह्नवी को जाना जाने लगा है. अब जाह्नवी कपूर ने एक बेहतरीन फोटोशूट करवाया है. 

Advertisement

वीडियो हुआ वायरल
इस फोटोशूट में जाह्नवी कपूर स्ट्रैपलेस बॉडीसूट और रिप्ड जीन्स में नजर आ रही हैं. डिटेलिंग की बात करें तो यह नीले रंग का बॉडीसूट है, जिसमें फ्रंट पर सिल्वर लाइन्स हैं. हल्के ब्लू रंग की रिप्ड जीन्स है. इसके साथ जाह्नवी कपूर ने पीच कलर की हाई हील्स कैरी की हुई हैं. बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ है. न्यूड मेकअप से लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. महरून नेलपेंट लुक में चार चांद लगा रही है. जाह्नवी कपूर ने अपने इस लुक के साथ कोई जूलरी नहीं कैरी की है. 

सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर ने इस फोटोशूट के दौरान का एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है. इसमें वह मेकअप करवाते. लिपस्टिक लगवाते और सोफे पर आराम फरमाते भी दिख रही हैं. फैन्स को जाह्नवी कपूर का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा, "जाह्नवी कपूर मैम, आप झक्कास दिखती हो." कई फैन्स ने एक्ट्रेस के वीडियो पर लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई है. 

Advertisement

एक हाथ में जूता पकड़े बैंक के बाहर दिखीं Janhvi Kapoor, ट्रोल्स बोले- बैंक में जॉब करती हैं क्या?

जाह्नवी कपूर आजकल फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेस माही' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इसके अलावा जाह्नवी कपूर के पास 'मिली' और 'गुडलक जेरी' नाम की भी फिल्में हैं. वरुण धवन संग फिल्म 'बवाल' पर जाह्नवी कपूर काम कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी संभाल रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement