Advertisement

अगली आलिया भट्ट हो सकती हैं जाह्नवी कपूर? जानिए कैसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में जाह्नवी कपूर से पूछा गया कि एक फैन ने उनके लिए सोशल मीडिया पर लिखा है कि ट्रेलर और जाह्नवी कपूर दोनों ही बहुत प्यारे लगे. गुंजन सक्सेना के बाद वह अब एक पूरी तरह से नए स्तर पर हैं.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने करियर में काफी तेजी से ऊपर जा रही हैं. बीते कुछ सालों में उन्होंने जितनी भी फिल्में की हैं वो सारी ही चर्चा में रही हैं. कुछ फिल्मों ने कमाल का परफॉर्मेंस भी दिया है. साल 2018 में फिल्म धड़क से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी हाल ही में फिल्म रूही में नजर आई थीं. फिल्म से जुड़े एक इंटरव्यू में उन्होंने कुछ फैन्स द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए कॉमेंट्स का भी जवाब दिया.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में जाह्नवी कपूर से पूछा गया कि एक फैन ने उनके लिए सोशल मीडिया पर लिखा है कि ट्रेलर और जाह्नवी कपूर दोनों ही बहुत प्यारे लगे. गुंजन सक्सेना के बाद वह अब एक पूरी तरह से नए स्तर पर हैं. करियर के हिसाब से बात करें तो उनमें वो सारी क्षमताएं हैं जो उन्हें अगली आलिया भट्ट बना सकती हैं. जाह्नवी से फैन के इस कॉमेंट पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई.

जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- ये तो बहुत स्वीट है. मैं उम्मीद करूंगी कि आपके मुंह में घी-शक्कर-लड्डू-बिरयानी जो भी आपको चाहिए. बता दें कि आलिया भट्ट ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने काफी तेजी से कामयाबी की बुलंदियों को छुआ. उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं.

Advertisement

इन फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर

आलिया भट्ट और जाह्नवी की तुलना किया जाना कुछ हद तक इसलिए भी फैन्स को सही लगता है क्योंकि दोनों के ही पास गुड लुक्स हैं. दोनों ने ही बतौर स्टारकिड अपने करियर की शुरुआत की है. दोनों को ग्रांड शुरुआत मिली है और दोनों ही अपने करियर में काफी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो रूही के बाद अब वह जल्द ही फिल्म दोस्ताना 2 और गुड लक जैरी में नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement