Advertisement

Janhvi Kapoor ने झेला मेंटल ट्रॉमा, खाई दवाइयां, Mili के शूट के दौरान पड़ी बीमार

मिली की शूटिंग के दौरान जाह्नवी कपूर को मेंटल ट्रॉमा से गुजरना पड़ा. PTI को दिए इंटरव्यू में जाह्रनवी ने बताया कि उन्हें रात में डरावने सपने आते थे. इस किरदार ने उनके जहन पर गहरा असर डाला है. वो बीमार पड़ गई तीं, उन्हें दवाइयां तक लेनी पड़ी थी.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

स्टार किड जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं. पिछले कुछ समय से अलग-अलग तरह के कैरेक्टर्स पर काम कर रही जाह्नवी एक्टिंग की दुनिया में एक अलग पहचान बना चुकी है. आने वाली फिल्म मिली में भी एक्ट्रेस दमदार रोल में नजर आ रही हैं. फ्रिजर में बंद एक लड़की कैसे उस मुश्किल सिचुएशन से बाहर निकलती है. जाह्नवी ने बताया कि इस रोल के लिए उन्हें एक मेंटल ट्रॉमा से गुजरना पड़ा था.  

Advertisement

मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुई जाह्नवी

गुंजन सक्सेना में पायलट हो या गुड लक जेरी की सीधी सादी लड़की, जाह्नवी में हर रोल से अपनी बेहतर परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है. ऑडियन्स अब उन्हें बतौर एक्टर एक्सेप्ट करने लगे हैं. इसे यकीनन जाह्नवी की मेहनत और अच्छे स्क्रिप्ट का ही नतीजा है. एक्ट्रेस हर रोल पर जी-जान से काम करती हैं, शायद इसिलिए उन्हें मिली की शूटिंग के दौरान मेंटल ट्रॉमा के दौर से गुजरना पड़ा. PTI को दिए इंटरव्यू में जाह्रनवी ने बताया कि उन्हें रात में डरावने सपने आते थे. इस किरदार ने उनके जहन पर गहरा असर डाला है.

जाह्नवी ने कहा- मुझे याद है कि इस फिल्म को शूट करने के दौरान मेरे मेंटल हेल्थ पर गहरा असर पड़ा था. मैं शूट खत्म कर घर आती थी और सोने जाती थी. लेकिन मुझे सपने आते थे कि मैं अब भी फ्रीजर में बंद हूं. मैं बीमार तक पड़ गई थी. मुझे दो तीन दिनों तक पेन किलर्स तक लेने पड़े थे. सिर्फ मैं ही नहीं खुद डायरेक्टर तक बीमार पड़ गए थे. 

Advertisement

बढ़ाया 7.5 किलो वजन

जाह्नवी ने बताया- अगर आप दिन का 15 घंटे एक फ्रीजर में बिताते हैं. जो एक बंद एनवायरोमेंट के बीच है. कभी-कभी चूहे भी आकर आपकी उंगलियों पर कुतरने लगते हैं. ये फीलिंग कहीं से भी ग्लैमरस तो नहीं हो सकती है. इस रोल को निभाने के लिए मुझे मानसिक तौर पर कितनी प्रताड़नाए झेलनी पड़ी हैं, ये मैं ही जानती हूं. 

जाह्नवी की फिल्म मिली 4 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. ये 2019 में आई जबरदस्त हिट मलयालम फिल्म हेलेन का ऑफिशियल रीमेक है. इस फिल्म के लिए टीम ने 20 दिनों के अंदर एक फ्रीजर का निर्माण किया, जिसका टेम्परेचर 15 डिग्री से का रखा गया था. फिल्म में जाह्नवी ने मिली नौडियाल का कैरेक्टर प्ले किया है, जो की एक नर्स है और कनाडा जाकर अपना करियर बनाना चाहती है. इश फिल्म के लिए जाह्नवी को 7.5 किलो तक वजन बढ़ाना पड़ा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement